प्रयागराज (ब्यूरो): यहां चेकिंग के दौरान केंद्र व्यवस्थापक सुरेश चंद्र जायसवाल को नकल कराते हुए पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक आलोक कुमार, दिनेश कुमार, अच्छेलाल और अंशुमान ङ्क्षसह के मोबाइल भी मिला। सचल दल प्रभारी की तरफ से सभी के खिलाफ नकल निवारण अधिनियम 1998 के तहत हंडिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। केंद्र व्यवस्थापक की जगह राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता रूपचंद्र गौतम को वहां केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया। अनुपस्थित मिले वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के निलंबन की संस्तुति करते हुए उनकी जगह नेशनल इंटर कॉलेज हंडिया के प्रवक्ता राजेश कुमार तिवारी को तैनात किया गया।

अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू
बताया गया कि शिव इंटर कालेज कटहरा के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार श्रीमती लक्ष्मी कुमारी सुरेश चंद्र जायसवाल इंटर कॉलेज धोबहा में वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण में वह वह अनुपस्थित मिले थे। अधिकारियों के जरिए छानबीन की गई तो मालूम चला कि वह सिर्फ एक दिन ड्यूटी पर आए थे। इस गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 अध्याय तीन (सेवा की शर्तें) विनियम 109 के तहत निलंबन/अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी संस्तुति की गई है।


हाईस्कूल में 8559 ने छोड़ी परीक्षा

हाईस्कूल के विज्ञान विषय में कुल 93585 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 8559 विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र छोड़ दिया। 85026 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में ही इंटर मीडिएट के मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र तर्क शास्त्र की परीक्षा के लिए कुल 8883 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 642 ने परीक्षा छोड़ दी। 8241 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटर मीडिएट की दूसरी पाली की परीक्षा में जीव विज्ञान और गणित विषय के लिए कुल 60041 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इसमें से 56104 ने परीक्षा थी। 3937 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कहीं से कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।