प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कार्यक्रम में रवि शंकर पटेल, हाईड्रोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग द्वारा समस्त प्रतिभागियों को भूगर्भ जल परिचय एवं वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कृषि, उद्योग एवं घरेलू उपयोग में जल संरक्षण हेतु प्रतिभागियों को विभिन्न उपायों की जानकारी दी गयी। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि धरती का मात्र 03 प्रतिशत ही शुद्व जल है। उपायुक्त कृषि द्वारा सुझाव दिया गया कि जन-मानस की मानसिकता के बदलाव हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवश्यकता है जिससे जल संचयन को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। जागृति पाण्डेय जिला युवा अधिकारी ने जल संरक्षण हेतु 15 से 29 वर्ष के आयु वाले युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी दिये जाने का सुझाव दिया।