प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ने कैंसर निदान और रोगी देखभाल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पीएमएसएसवाई ब्लॉक में एक समर्पित एफएनएसी (फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी) और कैंसर स्क्रीनिंग लैब की स्थापना की गई है, जिसका नेतृत्व पैथोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डॉ कचनार वर्मा द्वारा किया गया। कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लक्ष्य के साथ शुरू की गई यह सुविधा रोगियों को त्वरित एवं एक्युरेट रिपोर्ट प्रदान करेगी। लैब का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रोफेसर वत्सला मिश्रा एवं पूर्व प्रधानाचार्या डॉ एस पी सिंह, एसआइसी डॉ। अजय सक्सेना और पीएमएसएसवाई अधीक्षक डॉ। मोहित जैन द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख योगदानकर्ताओं में डॉ। अंशुल सिंह और डॉ। वर्षा कुमार भी शामिल थीं। इस मौके पर डॉ। बसंत मोहन सिंघल, डॉ। राजुल अभिषेक, डॉ। राधा केसारवानी, डॉ। देव कुमार यादव, और डॉ। गरिमा मौजूद रहीं।

प्रारंभिक कैंसर को पहचानना होगा आसान
कार्यक्रम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग प्रोफेसर कचनार वर्मा ने नई लैब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सुविधा प्रारंभिक कैंसर पहचान की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करती है, जिससे हम रोगियों को सही समय पर और सटीक रिपोर्ट प्रदान कर सकें। डॉ। अंशुल सिंह, पैथोलॉजी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा कि इस लैब की स्थापना कैंसर देखभाल में एक बड़ा कदम है, जिससे हमें कैंसर को प्रारंभिक अवस्था में पहचानने के लिए आवश्यक मदद मिलेगी,जो प्रभावी उपचार के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ वर्षा कुमार ने भी लैब की सेवाओं के महत्व पर जोर देते हुए कहा, सही समय पर और सटीक रिपोर्ट प्रदान करके हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि रोगियों को बिना किसी अनावश्यक देरी के देखभाल प्राप्त हो।