आईटीआर ई फाइलिंग पोर्टल पर लेट फीस की हो रही डिमांड
गवर्नमेंट ने 30 सितंबर तक बढ़ा दी है डेट फिर भी पोर्टल पर बना है टेक्निकल इश्यू
आईटीआर फाइल करने वालों को अब नया इश्यू झेलना पड रहा है। अभी तक ई फाइलिंग पोर्टल पर तमाम इश्यूज थे लेकिन अब लेट फीस की डिमांड भी पोर्टल पर हो रही है। जबकि सरकार ने इंडिविजुअल आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि इसे पोर्टल से हटा दिया जाना चाहिए जिससे लोग अपना आईटीआर निश्चिंत होकर फाइल कर सकें।
समझ के बाहर है प्राब्लम
अभी तक आईटीआर के ई फाइलिंग पोर्टल पर ई वेरिफिकेशन न होने सहित तमाम प्राब्लम्स मौजूद थीं। इसके बाद अब लोग अब ई फाइलिंग कर रहे हैं तो पोर्टल उनसे लेट फीस की डिमांड कर रहा है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पिछले साल तक आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई हुआ करती थी। इसके बाद 5000 से 10000 तक लेट फीस कराकर आईटीआर फाइल किया जाता था .इस साल कोविड को देखते हुए सरकार ने 30 सितंबर तक लास्ट डेट बढ़ा दी है। बावजूद इसके पोर्टल पर संशोधन नही होने से लोग आईटीआर फाइल नही कर पा रहे हैं।
रिफंड वालों को है जल्दी
वैसे तो कोई इंडिविजुअल अपना आइर्टीआर इस समय फाइल नही कर रहा है लेकिन जिनका रिफंड बन रहा है उनको दिक्कत हो रही है। यह लोग अपने सीए के चक्कर काट रहे हैं लेकिन भारी भरकम लेट फीस जमा कराना उनके बस में नही है। उधर सरकार ने भी इस मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। बता दें कि एक लाख से अधिक इंडिविजुअल आईटीआर हर साल फाइल होता है। प्रयागराज में यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।
15 अगस्त के बाद सुधार की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए 15 अगस्त के बाद पोर्टल में सुधार होने का आश्वासन दिया है। इस पोर्टल को इनफोसिस ने तैयार किया है। इसके पहले जीएसटी पोर्टल भी इसी कंपनी ने बनाया था। जिसको लेकर आज भी व्यापारी शिकायत कर रहे हैं। बतादें कि इसके पहले - आईटीआर फाइल करने के बाद डेटा डाउनलोड नही हो रहा है। अभी एग्जेम्प्शन का फार्म अपलोड नही होना, आईटीआर फाइल करने में मल्टी अटेम्प्ट होना, वेरिफिकेशन नही हो पाना, डिजिटल सिग्नेचर नही होना जैसी प्राब्लम लोगों को फेस करनी पड़ रही है।
सरकार ने 31 जुलाई को लास्ट डेट होने के बाद 30 सितंबर तक का समय दे दिया है। बावजूद इसके पोर्टल पर लेट फीस मांगी जा रही है। ऐसे में इंडिविजुअल अपना आईटीआर फाइल नही कर पा रहे हैं।
शारिक सिददीकी, सीए
अभी मिनिस्ट्री की ओर से कोई रिस्पांस नही आ रहा है। जिससे हम लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों की ई फाइलिंग रुक गई है। उनको 15 अगस्त तक रुकने को कहा गया है।
दिव्या चंद्रा, सीए