प्रयागराज ब्यूरो । वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के लिए राह आसान नही है। विभाग की आफिशियल वेबसाइट लास्ट आवर्स में जमकर परेशान कर रही है। इसकी वजह से आईटीआर भरने वाले एक्सपट्र्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि संडे को वेबसाइट ने थोड़ी राहत दी लेकिन मंडे को बिना फाइन आईटीआर भरने की लास्ट डेट होने की वजह से दिक्कत पैदा होने की पूरी संभावना है। इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर पांच हजार रुपए फाइन भरना होगा।

बहुत स्लो चल रही है वेबसाइट

इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पिछले एक सप्ताह से काफी स्लो चल रही ळै। इसको लेकर टैक्स एक्सपर्ट परेशान हैं। उनका कहना है कि आमतौर पर एक आईटीआर भरने में 15 मिनट से 30 मिनट का समय लगता है। लेकिन वेबसाइट स्लो चलने पर इसमें घंटों का समय लग जाता है। शनिवार तक वेबसाइट काफी स्लो थी। रविवार को अवकाश होने की वजह से थोड़ी बहुत राहत मिली। अब सोमवार को बगैर फाइन आईटीआर भरने की अंतिम डेट है। ऐसे में रश अधिक होने से एक बार फिर वेबसाइट परेशान कर सकती है।

क्यों भरना जरूरी है आईटीआर

नियमों के अनुसार इनकम टैक्स से कुछ व्यक्ति और फार्म को छूट भी मिलती है, यानी उन्हें टैक्स नहीं देना होता है। लेकिन सरकारी या कंपनियों में नियमित नौकरी करने वाले व्य1ितयों का टैक्स उन्हें सैलरी मिलने के पहले ही काट लिया जाता है। वहीं जो लोग अपना कोई रोजगार करते हैं, या अपनी कोई व्यापार चलाते हैं, या कोई कंपनी या फार्म जो उत्पादन या व्यापार करती है उन्हें अपने आमदनी की जानकारी सरकार तक देनी होती है। आईटीआर भरने से कटा हुआ टैक्स पेई को वापस मिल जाता है। इसीलिए आईटीआर भरना जरूरी होता है। इससे सरकार को भी व्यक्ति की सेविंग्स और लोन स्टेटस का पता चल जाता है।

आईटीआर के फायदे

- अगर 31 जुलाई के बाद आईटीआर भरा तो पांच लाख से कम आय पर एक हजार और इससे अधिक सालाना आय पर पांच हजार रुपए तक फाइन भरना होगा।

- हम भले ही अपनी आय छिपाएं लेकिन आयकर विभाग तक इसकी जानकारी पहुंच जाती है। ऐसे में नोटिस आने का डर बना रहता है। इससे बचने के लिए आईटीआर भरना जरूरी होता है।

- यदि किसी टैक्स पेई ने कर नही चुकाया या अपनी टैक्स की देयता से 90 फीसदी कम चुकाया है तो उसे सेक्शन 234वी के तहत एक फीसदी प्रति माह का ब्याज पेनाल्टी के रूप में चुकाना होगा।

इनके लिए लिए आईटीआर फाइल करना जरूरी

- जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक है।

- साल में एक करोड़ या इससे ज्यादा की रकम बैंक के चालू खाते मेंं जमा कराते हैं।

- आप सालाना दो लाख से अधिक विदेशी दौरे पर खर्च करते हैं।

शनिवार तक वेबसाइट काफी स्लो चल रही थी। संडे को थोडी राहत है लेकिन सोमवार को अंतिम तिथि होने की वजह दिक्कत हो सकती है। क्योंकि इसके बाद आईटीआर फाइल करने पर पांच हजार रुपए तक जुर्माना देना पड़ेगा।

दिव्या चंद्रा, सीए

सोमवार को आईटीआर फाइल करने का अंतिम तिथि है। इस दौरान वेबवाइट की वजह से दिक्कत पैदा हो सकती है। जिन लोगों ने पहले फाइल करा दिया वह फायदे में रहेंगे। क्योंकि 31 जुलाई के बाद फाइन देना पड़ सकता है।

राहुल यादव, टैक्स एक्सपर्ट