7671
लाभार्थियों का आज होगा वैक्सीनेशन
75
सेशन में फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा टीका
48
हॉस्पिटल्स में होगा छूटे हुए लाभार्थियों का वैक्सीनेशन
125
लाभार्थियों को सर्वाधिक एक सेंटर पर लगेगी वैक्सीन
- छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स को आज लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना काल में सबसे आगे रहकर ड्यूटी करने वाले पुलिस, सरकारी कर्मचारी और अर्द्धसैनिक बलों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का आज वैक्सीनेशन का आखिरी मौका। अगर उन्होंने सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई तो फिर वह इस अभियान से बाहर हो जाएंगे। जिले में ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या सात हजार से अधिक है। इनके लिए आज मॉप अप राउंड का आयोजन किया जा रहा है।
नही पहुंचे थे वैक्सीनेशन सेंटर
मॉप अप राउंड में कुल 7671 लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया है। इनको पोर्टल मैसेज और कॉल के जरिए सूचना देने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि सेकंड फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमें 5 फरवरी, 11 फरवरी, 12 और 18 फरवरी को टीकाकरण किया गया था। लेकिन इन सभी राउंड में सात हजार से अधिक लाभार्थी सेंटर्स पर नही पहुंचे थे। अब इन सभी के लिए आज मॉप अप राउंड किया जा रहा है। जिसमें सभी को कुल 48 हॉस्पिटल्स के 75 सेशन में वैक्सीनेशन के लिए इनवाइट किया गया है।
पहली डोज लगना जरूरी
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहली डोज लगना जरूरी है। इसके 28 दिन बाद ही दूसरी डोज लगाई जाती है। लेकिन हाल यह है कि सात हजार से अधिक ने अभी तक पहली डोज ही नही लगवाई है। यह चिंता का विषय है। इतनी बडी संख्या में लाभार्थियों के छूट जाने से सरकार के वैक्सीेनशन कार्यक्रम की हवा निकल सकती है। यही कारण है कि इस लक्ष्य को पूरा करने में स्वास्थ्य महकमा एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है।
पोर्टल ने छुड़ाया पसीना
वैक्सीनेशन में अब तक स्वास्थ्य विभाग के फेल्योर में पोर्टल का बड़ा योगदान रहा है। हालत यह है कि जिस दिन लाभार्थियों का वैक्सीनेशन होता है उस दिन का मैसेज ही नही पहुंचता है। सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों को पोर्टल से पहुंचे मैसेज में दूसरी डेट दर्ज है। इससे वह भ्रमित हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रॉपर कम्युनिकेशन नही होने से लाभार्थियों को एंटरटेन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मॉपअप राउंड में छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। जिनका नाम पोर्टल पर दर्ज है और अभी तक वैक्सीनेशन नही हुआ है, उनसे आज टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है।
डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज