प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम चुनाव के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 28 और 29 अप्रैल को बिशप जानसन गल्र्स कॉलेज और मेरी लूकस में कराया जा रहा है। पहले दिन कुल 106 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं। बताया गया कि अब तक अनुपस्थित सभी मतदान कर्मियों को तीस अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण लेने का अंतिम मौका बिशप जानसन कालेज में दिया जा रहा है। इसमें भी अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ एफआईआर करा दी जाएगी।

लगातार अनुपस्थित हैं कर्मचारी

चार मई को प्रयागराज में मतदान होना है। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को मतदान कार्मिक की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण के शुक्रवार से शुरू हुए ्रपशिक्षण में भी 106 कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदंबा सिंह ने कहा है कि जो लोग तीस अप्रैल को भी अनुपस्थित रहेंगे उन के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। जिसका जिममेदार स्वयं कर्मचारी को माना जाएगा। बता दें कि इस बार मेयर और पार्षद दोनों का चुनाव ईवीएम से होना है और ऐसे में एक बूथ पर पांच कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

डीएम ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण

डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत बिशप जॉनसन स्कूल पहुंचकर मतदान कार्मिंको के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपस्थिति तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण की ईवीएम मशीन चलवाकर निरीक्षण किया तथा साथ ही मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि सभी को सही से जानकारी रहे। मतदान कार्मिंकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।