प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ललितपुर से आए सीओ ने एडीजी को बताया कि एक नाबालिग से गैंग रेप की घटना हुई थी। इस घटना में अब तक तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों में पीडि़ता की मौसी भी शामिल है। आरोपित थानेदार अब तक पकड़ से दूर है। हालांकि आरोप लगने के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। जबकि थाने के सभी जवान लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना ललितपुर जिले के पाली थाने से सम्बंधित है। पाली थाना क्षेत्र की एक महिला ललितपुर एसपी से शिकायत की थी। बताई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को चार लोग 22 अप्रैल को बहला कर भोपाल ले गए। वहां तीन दिन तक रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर कर रखे और गैंग रेप किए। जब 26 अप्रैल को चारों उसे पाली छोड़कर भाग गए। आरोप है कि मौसी उसे ककड़ाही गांव भेज दी जहां गैंगरेप के एक आरोपी की बहन रहती थी। वह बताई की 27 अप्रैल की सुबह उसे थाने बुलाकर बयान दर्ज किया गया। आरोप है कि शाम मौसी पीडि़ता को लेकर थानेदार के कमरे पर गई। जहां पर थानेदार तिलकधारी सरोज ने उसके साथ रेप किया। इस आरोप के बाद से ही थानेदार तिलकधारी वहां से भागकर प्रयागराज आकर छिप गए। खबर मिलने के बाद तलाश में पहुंचे सीओ की मदद में एडीजी ने जोनल टीम लगा दी थी। यहां से आरोपित सस्पेंडेड थानेदार तिकधारी की गिरफ्तारी के बाद सीओ उसे लेकर ललितपुर चले गए।

ललितपुर जिले से यहां सीओ इमरान आए और वांछित अभियुक्त के छिपे होने की जानकारी दिए। आरोपित की गिरफ्तारी में उनकी मदद के लिए जोनल टीम के प्रभारी को लगाया था। हाईकोर्ट के पास से आरोपित निलंबित थानेदार को गिरफ्तार कर सीओ को सौंप दिया गया है। जिसे लेकर सीओ ललितपुर जा चुके हैं।
प्रेम प्रकाश एडीजी जोन प्रयागराज