- 4 मार्च को होगा 15वां कन्वोकेशन
- 19 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
- 05 गोल्ड मेडल छात्रों व 14 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे
- 28659 को मिलेगी कन्वोकेशन में डिग्री
- 08 टापर्स को दानदाता गोल्ड मेडल दिया जाएगा
- 06 यूजी में टापर्स को मिलेगा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल
- 05 पीजी में टापर्स को मिलेगा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल
- यूपीआरटीओयू में 4 मार्च को होगा 15 वां कन्वोकेशन
- कैंपस के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में कोविड- 19 प्रोटोकाल के साथ होगा कन्वोकेशन
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बीच यूपीआरटीओयू में 15वें कन्वोकेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यूपीआरटीओयू में 4 मार्च को कन्वोकेशन का आयोजन होगा। जिसकी अध्यक्षता गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि चीफ गेस्ट के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर होंगे। 15वें कन्वोकेशन में विभिन्न विद्या शाखाओं में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 19 गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें पांच गोल्ड छात्रों को दिया जाएगा, जबकि छात्राओं की झोली में कुल 14 गोल्ड मेडल जाएंगे। कन्वोकेशन में सत्र दिसम्बर 2019 तथा जून 2020 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 28659 हजार स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जाएगी। जिसमें 15492 छात्र तथा 13167 छात्राएं शामिल हैं।
556 स्टूडेंट्स ने कन्वोकेशन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
यूपीआरटीओयू के कुलपति प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह ने मंडे को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि सरस्वती कैंपस में कन्वोकेशन का आयोजन नवनिर्मित ऑडिटोरियम में होगा। कन्वोकेशन में शामिल होने के लिए अब तक 556 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। यूनिवर्सिटी से हिंदी, कम्प्यूटर साइंस व कामर्स में पीएचडी करने वाले तीन स्टूडेंट्स को रिसर्च में डिग्री दी जाएगी। कन्वोकेशन के दौरान स्टूडेंट्स इंडियन ट्रेडिशनल कपड़ों में शामिल होंगे। इसमें डिग्री पाने वाले छात्र सफेद धोती कुर्ता या पाजामा और छात्राओं को पीली साड़ी या सलवार सूट का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
बीएड में लक्ष्मी गुप्ता ने हासिल किए हैं सबसे अधिक अंक
कुलपति प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि कुलाधिपति गोल्ड मेडल अध्ययन केन्द्र दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की बीएड की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को मिलेगा। लक्ष्मी ने बीएड में सभी सेंटर्स की ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाओं में सबसे अधिक 82.07 परसेंट अंक हासिल किया।
पीजी कैटेगरी में इनको मिलेंगे गोल्ड मेडल
मानविकी विद्याशाखा से यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल सिंगासनी देवी महिला महाविद्यालय, नेमा, देवरिया अध्ययन केन्द्र से रजिस्टर्ड एमए (संस्कृत) के रंजय कुमार सिंह, समाज विज्ञान विद्याशाखा से किसान मजदूर महाविद्यालय, भीटी, मऊ अध्ययन केन्द्र के एमए राजनीतिशास्त्र रजत विश्वकर्मा को दिया जाएगा।
वहीं प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से यूनिवर्सिटी गोल्ड श्री रति राम महाविद्यालय, नन्दगांव, मथुरा अध्ययन केन्द्र से एमकाम की छात्रा तिवारी स्वाति रमाशंकर को, शिक्षा विद्याशाखा से श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय, कोईनहां, बरसरा खालसा, आजमगढ़ अध्ययन केन्द्र से एमए शिक्षाशास्त्र की छात्रा नेहा सिंह को तथा विज्ञान विद्याशाखा से श्री रति राम महाविद्यालय, नंदगांव, मथुरा अध्ययन केन्द्र से एमएससी बायोकेमिस्ट्री के छात्र स्वपनिल चौहान को यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
यूजी कैटेगरी में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल
मानविकी विद्याशाखा से सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर अध्ययन केन्द्र से विभा यादव, समाज विज्ञान विद्याशाखा से रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कानपुर देहात की रिद्धि सिंह, प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से श्री रति राम महाविद्यालय, नंदगांव, मथुरा अध्ययन केन्द्र अंजली, कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से सर्वोदय कालेज आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, देवरिया अध्ययन केन्द्र से वीनस चौरसिया, शिक्षा विद्याशाखा से दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र से लक्ष्मी गुप्ता तथा विज्ञान विद्याशाखा से श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय, कोईनहां, बरसरा खालसा, आजमगढ़ अध्ययन केन्द्र से अभिनन्दन यादव को यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
दानदाता गोल्ड मेडल के लिए 8 का सलेक्शन
कुलपति प्रो। सिंह ने बताया कि इस बार आठ मेधावियों को दानदाता गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता, श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से छात्रा शगुफ्ता खान को, स्व0 अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कानपुर देहात अध्ययन केन्द्र से बीए की छात्रा रिद्धि सिंह को तथा एम0ए0 समाजकार्य में क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र गोरखपुर से पंजीकृत छात्रा आशा यादव को दिया जायेगा। इसके साथ ही तीन अन्य दानदाता स्वर्ण पदक भी मेधावी छात्रों को दिये जायेंगे।
जिसमें प्रो। एम.पी। दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता गोल्ड मेडल मोतीलाल नेहरू डिग्री कालेज, कौंघियारा, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से मनीष कुमार मिश्रा तथा प्रो। एमपी दुबे दिव्यांग मेघा स्वर्णपदक टीडी कालेज, जौनपुर अध्ययन केन्द्र से छात्र शाहनवाज सिद्दिकी को दिया जायेगा। महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं। सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय, कोईनहां, बरसरा खालसा, आजमगढ़ अध्ययन केन्द्र से एमए हिन्दी की छात्रा निकिता को दिया जायेगा। प्रेसकांफ्रेस में प्रो। सत्यपाल तिवारी, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी एवं डॉ प्रभात चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।