प्रयागराज ब्यूरो , दुकान के मालिक जय सिंह नैनी के रहने वाले हैं। वह शहर में कोतवाली एरिया के बासू रोड पर कास्टमेटिक की थोक दुकान चलाते हैं। दुकान में ही वह ज्वैलरी का भी काम करते हैं। बताते हैं कि दुकान में लगे शटर के ऊपर एक वेंटिलेशन के लिए बड़ा होल था। इस होल में कोई जाली नहीं लगी थी। त्योहारी सीजन में व्यापार करने के बाद शनिवार रात वह घर चले गए। इसी रात करीब तीन बजे एक चोर की नजर उनकी दुकान पर टिक गई। वह पहुंचा और शटर के ऊपर स्थित होल से दुकान के अंदर जा पहुंचा। उस वक्त रात के दूसरे पहर करीब तीन बज रहे थे। दुकान के अंदर घुसा चोर आराम से उनके गल्ले को खोला। इसके बाद उसमें रखे नोटों की गड्डी को एक थैले में आराम से भर लिया। दुकान का कुछ सामान भी समेटा। इसके बाद गल्ले का सारा रुपया व कीमती सामान लेकर वह उसी रास्ते से भाग निकला। रविवार सुबह हमेशा की तरह जय सिंह शॉप पर पहुंचे। शटर खोले तो अंदर का मंजर चेंज था। सारा सामान बिखरा और कैश का रैक खुला देखकर उनके होश उड़ गए। जानकारी दिए तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान दुकान के कैमरे में कैद पूरी घटना सामने आ गई। फुटेज में चोर का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। मुकदमा दर्ज करने केबाद पुलिस चोर की तलाश में देर शाम तक भटकती रही। हालांकि शातिर चोर पुलिस के हत्थे खबर लिखे जाने तक नहीं चढ़ सका था।


बासू रोड पर चूड़ी की होल सेल शॉप में घुटना हुई है। फुटेज में चोरी की घटना व चोर दोनों कैद हुए हैं। उसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।
अमर सिंह रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली