- 57.87 परसेंट रही 29 जनवरी को वैक्सीनेशन की परफार्मेस

- 69वें पायदान पर पहुंचा प्रयागराज

कोरोना वैक्सीनेशन में प्रयागराज की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है। 29 जनवरी को कराए गए वैक्सीनेशन में खराब परफार्मेस के चलते जिले को प्रदेश में 69वां स्थान मिला है। स्वास्थ्य विभाग के लिहाज से यह स्थिति चिंताजनक है और इसमें तत्काल सुधार की जरूरत है। बता दें कि प्रदेश में 75 जिले हैं और इनमें प्रयागराज का यह स्थान बॉटम से महज सात कदम दूर रह गया है।

लांचिंग के दौरान बेहतर थी स्थिति

सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को पूरी तैयारियों के साथ शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसा हुआ था। लांचिंग में 71 फीसदी ने वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद लगातार प्रतिशत गिरता चला गया। लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर से दूरी बनाते चले गए और इसका असर हुआ कि 29 जनवरी को यह प्रतिशत काफी नीचे चला गया। शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाने वालों की संख्या महज 57.87 फीसदी रही। इसकी वजह से प्रयागराज का स्थान प्रदेश के 75 जिलों के बीच लुढ़ककर 69वें पायदान पर पहुंच गया। हालांकि यह महज एक दिन की परफार्मेस का रिजल्ट था लेकिन हालात यही रहे तो नेक्स्ट राउंड में स्थिति अधिक बदतर हो सकती है।

कौन है जिम्मेदार?

वैक्सीनेशन में प्रयागराज की रैंकिंग खराब होने का जिम्मेदार कौन है? इस सवाल का जवाब खुद अधिकारी तलाश रहे हैं। जबकि कारण एकदम सामने है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ वर्कर्स में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल कर दिए गए। इसलिए हर बार वैक्सीनेशन में पोर्टल इनके अधिक से अधिक नाम सूची में शामिल कर देता है। जबकि इनकी वैक्सीनेशन में उपस्थिति शुरू से खराब चल रही है। इसकी शिकायत भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन से दर्ज कराई है। इसके अलावा पोर्टल भी लगातार धोखा दे रहा है। इसकी वजह से लाभार्थियों के नाम और मोबाइल नंबर की डिटेल सही तरीके से उपलब्ध नही हो रही है। अन्य कारण भी हैं जो वैक्सीनेशन में खलल पैदा करने के जिम्मेदार हैं।

अब चार फरवरी पर फोकस

लगातार गिरती रैंकिंग को देखकर अब स्वास्थ्य विभाग अपने हालात सुधारने में लग गया है। विभाग का पूरा फोकस अब चार फरवरी को होने वाले वैक्सीनेशन पर है। अधिकारी हर हाल में लाभार्थियों का शत प्रतिशत उपस्थिति चाहते हैं जिससे रैंकिंग को प्रदेश में ठीक किया जा सके। इसके लिए सभी एक्सरसाइज की जा रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों बेहतर तरीके से मोर्चा संभालने को कहा गया है।

कैसे गिरा जिले का वैक्सीनेशन ग्राफ

16 जनवरी- 71 फीसदी

22 जनवरी- 62 फीसदी

28 जनवरी- 66 फीसदी

29 जनवरी- 57.87 फीसदी

29 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन में प्रदेश के टाप टेन जिले

रैंक जिले का नाम वैक्सीनेशन का प्रतिशत

1 बलरामपुर 105

2 महोबा 99

3 सिद्धार्थनगर 98

4 उन्नाव 98

5 बाराबंकी 96

6 शाहजहांपुर 94

7 रायबरेली 92

8 महाराजगंज 91

9 अंबेडकरनगर 91

10 हाथरस 90

29 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन में प्रदेश के बॉटम टेन जिले

रैंक जिले का नाम वैक्सीनेशन का प्रतिशत

75 फिरोजाबाद 38

74 बिजनौर 52

73 अलीगढ़ 54

72 मुरादाबाद 56

71 मुजफ्फरनगर 56

70 आगरा 57

69 प्रयागराज 57

68 चंदौली 58

67 बलिया 59

66 गाजीपुर 59