-सितंबर 2018 के पहले कुंभ की तैयारियों पूरा किए जाने के निर्देश

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कुंभ के कार्यो की वास्तविक और पारदर्शी मॉनीटरिंग अब ऑनलाइन और सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है। कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को कुंभ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बताया गया कि अब तक 20 से अधिक कार्यो का थर्ड पार्टी परीक्षण प्रारंभ हो चुका है। सिविल एन्क्लेव के निर्माण में लगी एजेंसियों को जरूरी कागजी औपचारिकताएं एक दिन के अंतराल में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।

सितंबर तक काम पूरा होने का आश्वासन

बताया गया कि सिविल एन्क्लेव से जुड़ा हर कार्य 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण हर हाल में जून तक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों की या तो अंडरग्राउंड केबलिंग की जाए या इनके पोल की ऊंचाई पर्याप्त रखी जाए। रामबाग के फ्लाईओवर में 36 प्रतिशत कार्य, फूलपुर फ्लाईओवर में 32 में से 9 फाउंडेशन तथा 5 पिलर पूरे होने की जानकारी दी गई। पुलिस के कार्यो में एएसपी कुंभ द्वारा अतिरिक्त उपकरणों की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसी प्रकार अन्य विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यो के लिए निर्धारित किए गए अवधि में पूरा किए जाने की कार्ययोजना की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर को बताया गया कि कुंभ से दो तीन माह पहले ही शहर को एयर कनेक्टिविटी, आधुनिक सिविल इन्क्लेव सहित क्षेत्रीय उड़ानों के लिए चार हेलीपैड बनाए गए हैं।