प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। सुलेम सराय का दधिकांदो मेला रविवार को धूमधाम से मनाया गया। सुलेम सराय स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भगवान कृष्ण और बलदाऊ की पूजा आरती के साथ मेले की औपचारिक शुरुआत हुई। सुलेम सराय शाम होते ही रंगारंग रोशनी से नहा उठा। शाम से देर रात तक मेले में हजारों की भीड़ जमा रही। रात में चौकी को देख कर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। चौकियों में शिव का अघोरी नृत्य, राधा कृष्ण का महारास, डांडिया नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

पूजा आरती के बाद विशेष शंखनाद से चौकियों का निकलना शुरू हुआ। प्रतीकात्मक हाथी पर सवार होकर कृष्ण बलदाऊ दल बल के साथ लोगों को दर्शन देने के लिए निकले। दल के आगे आगे ऐरावत हाथी, ध्वजा पताका, पाइप बैंड, डीजे बैंड, तहलका ढोल, भांगड़ा, डांडिया ग्रुप चल रहा था। इस्कॉन द्वारा हरिनाम संकीर्तन करता हुआ ग्रुप भी चल रहा था। दधिकांदो मेला अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अगुवाई में सुलेम सराय ठाकुर द्वारा से निकली चौकियां, सुलेमसराय, जयंतीपुर, प्रीतमनगर, धूमनगंज, पीएसी स्थित माईजी कुटिया, मीरापट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुंडेरा चूंगी होते हुए वापस ठाकुर द्वारा मंदिर लौटकर सम्पन्न हुईं।

सुरक्षा में तैनात रही पुलिस

मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथराय के नेतृत्व में पुलिस बल मेले में तैनात रहा। मेले में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया। दल की अगुवाई मेला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री शेरू पाल, राकेश जैन, सचिन केसरवानी, सोनू गुप्ता, तारिक सईद, धर्मचंद्र, अतुल केसरवानी, नरेंद्र खेड़ा, धर्मेंद्र द्विवेदी, वीरेंद्र केसरवानी, मनीष घोष, अभय गुप्ता, अमरजीत सिंह, दीपक कुशवाहा, शिव भारतीय, ज्ञान केसरवानी, विक्की साहू, हिमांशु निक्की गुप्ता, राकेश केसरवानी, गुलशन अरोड़ा, पीयूष जायसवाल, प्रवीण केसरवानी, सुनील कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

मेले में पहुंचे सांसद विधायक

मेले में सांसद प्रवीण पटेल और सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आरती पूजन किया। उनके साथ मेयर गणेश केसरवानी, पूर्व मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद पुष्पेंद्र सरोज, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक पूजा पाल, डा.वाचस्पति, पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना समेत कई नेता मौजूद रहे।