प्रयागराज (ब्यूरो)। भगवान के दल के आगे ध्वज पताका गणेश जी, घोड़ा, बैंड, धमाल तथा कमेटी की तीन सुंदर चौकियां थीं। भगवान के दल के पीछे 6 कलात्मक चौकियां भी थीं। इसमें राधाकृष्ण के जीवन की झांकियां दर्शायी गयी थी। एक चौकी आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के दृष्टिगत देशभक्ति की थी। भगवान दल मंसुरियामाई मन्दिर से शुरू होकर, सीधे मु_ीगंज बड़ा चौराहा- लोहट्टी-गऊघाट-बारह खम्भा, पुलिस बूथ, सतिश शाह चौराहा से मुड़कर त्रिवेणी रोड-एडीसी फिर मंसूरियामाई मन्दिर पर पहुँचकर भगवान द्वारा कंस वध करके समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में रंग बिरंगी रोशनी की सजावट दिखी। भगवान की आरती तथा दल में कमेटी के महामंत्री सत्येंद्र तिवारी लाल कोषाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव दल संयोजक अंकुर शर्मा मोनू, मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई गणेश केसरवानी, दिनेश जायसवाल, आनंद शुक्ला, अंकुर श्रीवास्तव, अनिल केसरवानी, महेंद्र नाथ सिंह, ब्यूटी श्रीवास्तव, रामबाबू यादव श्रीधर पांडे, राजेश यादव, दुर्गेश साहू, रूद्र सेन जयसवाल, रामबाबू शर्मा, सतीश जायसवाल, सुजल श्रीवास्तव, शशांक गुप्ता जानू, पप्पू कुशवाहा, अमन शरण छोटू, दीपक सिंह राणा, अजीत कुशवाहा, वीके वर्मा, दिलीप केसरवानी, भगवान जी निषाद तथा आयुष पांडेय बढ़ चढ़कर शामिल हुए।