प्रयागराज (ब्‍यूरो)। निकाय चुनाव की तैयारी फाइनल स्टेज पर है। तीन मई को पोलियों पार्टियों को रवाना किया जाएगा। मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर लेकर खाका तैयार किया जा चुका है। हर केंद्र की आसानी से निगरानी की जा सके इसके लिए भी पुख्ता प्रबंधक किए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में हर वार्ड पर और केंद्र पर नजर रखी जा सके, इसके लिए पूरे शहर को पांच जोन में बांटा गया है। पांचों जोन में अगल-अलग वार्ड शामिल किए गए हैं। लिस्ट पर गौर करें तो सबसे कम वार्ड जोन नंबर पांच में और सबसे ज्यादा वार्ड जोन नंबर एक में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम के द्वारा हर जोन में एक जोनल अफसर की तैनाती की गई है। जोनल अफसर अपने जोन के चुनाव की स्थिति से लेकर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने तक का ब्योरा शीर्ष अफसरों को अपडेट करेंगे।

सौ के ऊपर हैं संवेदनशील केंद्र
नगर निगम क्षेत्र में नए व पुराने मिलाकर कुल सौ वार्ड हैं।
यहां चुनाव के लिए कुल 360 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदेय स्थलों की संख्या 1184 बताई गई है।
इनमें 103 मतदान केंद्र व 118 मतदेय स्थल संवेदनशील की सूची में है।
इनमें 86 मतदान केंद्र और 117 मतदेय स्थल अति संवेदनशील हैं।
25 मतदान केंद्र व 45 मतदेय स्थल ऐसे हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में हैं।

बरती जाएगी विशेष सावधानी
अफसरों का कहना है कि संवेदनशील व अति संवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस की सूची में शामिल मतदान केंद्रों व स्थलों पर विशेष निगरानी बरती जाएगी। यहां मतदान के दिन सिविल व पीएसी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। सभी जवान शस्त्र से लैश होंगे। मतदान शुरू होने से लेकर अंत तक आने जाने वालों की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।

नगर पंचायतों में डेंजर हैं केंद्र व स्थल
जिले की आठों नगर पंचायतों में चुनाव के लिए कुल 421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मतदेय स्थलों की संख्या 1311 है। 126 मतदान केंद्र और 167 मतदेय स्थल को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। नगर पंचायतों में कुल 98 मतदान केंद्र व 134 मतदेय स्थल अति संवेदनशील बनाए गए हैं। प्रशासन के चुनावी आंकड़ों को देखें तो नगर पंचायतों में कुल 32 मतदान केंद्र व 69 मतदेय स्थल ऐसे हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में हैं। यहां भी मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजार की तैयारी है।

जोन फस्ट में 22 वार्ड
नगर निगम चुनाव में के लिए शहर के प्रथम जोन में मलाकराज, कृष्णा नगर, मधवापुर व आजाद स्क्वायर, काशीराज नगर, मिन्हाजपुर गढि़कला, नई बस्ती, अतरसुइया, मोहत्सिमगंज, दरियाबाद, दरियाबाद, सदियापुर, मालवीय नगर, मीरापुर, मुट्ठीगंज, शाहगंज, पूरा मनोहर दास, बक्शी बाजार, चौखण्डी, नारायण सिंह नगर, चौक गंगा दास, दायरा शाह और वार्ड अटाला शामिल हैं। जान फस्ट में सबसे ज्यादा वार्ड हैं। इस जोन की जिम्मेदारी सदर एसडीएम को सौंपी गई है।

जोन दो में शामिल हैं 21 वार्ड
नगर निगम क्षेत्र में चुनाव के लिए बनाए गए जोन दो में कुल 21 वार्ड शामिल किए गए हैं। इन वार्डों में सुलेमसराय, बम्हरौली उपरहार, पीपल गांव, जयंतीपुर, हरवारा, झूलेलाल नगर, झलवा, चकिया, ट्रांसपोर्ट नगर, मुण्डेरा, चक निरातुल, राजरूपपुर, नीम सराय, ओम प्रकाश सभासद नगर, बेनीगंज, तुलसीपुर, प्रीतम नगर, कैलाबाग, सुल्तानपुर भावा, शम्स नगर गुरू तेगबहादुर नगर शामिल हैं। एसीएम फस्ट जोन दो में मतदान की कमान संभालेंगे।

21 वार्ड शामिल हैं जोन तीन में
प्रशासन के जरिए चुनाव के लिए बनाए गए जोन तीन में भी 21 वार्ड शामिल किए गए हैं। शामिल किए गए इन वार्डों में कनिहार, सोनौटी, अमरसापुर, अंदावां, मलावा बुजुर्ग, सिविल लाइंस प्रथम, एलनगंज, बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम, छतनाग, पूरापड़ाइन, अलोपीबाग, कटरा, हवेलिया, सिविल लाइंस द्वितीय, कर्नलगंज, न्याय मार्ग क्षेत्र, भारद्वाजपुरम, दारागंज, झूंसी कोहना, झूंसी आजाद नगर व बक्शी खुर्द को मर्ज किया गया है। जोन अधिकारी एसीएम सेकंड बनाए गए हैं।

जोन चार में भी हैं 21 वार्ड
जोन चार में मर्ज किए गए शहर के वार्डों में राजापुर, गोहरी, अशोक नगर, भदरी, बहमपुर, म्योराबाद, सदियाबाद, स्वराज नगर, सलोरी, शिवकुटी, शांतिपुरम, मलाक हरहर, मम्फोर्डगंज, गंगा नगर, तेलियरगंज, फाफामऊ, पुराना कटरा, मेहंदौरी, टैगोर टाउन, गोविंदपुर, नया कटरा शामिल किया हैं। इस जोन में जोन अधिकारी के रूप में एसीएम थ्री तैनात किया गया है।

सबसे कम वार्ड हैं जोन पांच में
सबसे कम वार्ड जोन नंबर पांच में शामिल हैं। इस जोन में वार्ड महेवा, नीबी तालुका खुर्द, तेंदुआवन, चाका, चक रघुनाथ, बसवार, मोहब्बतगंज, जहांगीराबाद, लवायन, नैनी ददरी, अरैल, चक दोंदी, काजीपुर, मवैया, चक भटाही वार्ड शामिल किए गए हैं। इस जोन पांच में एससीएम चतुर्थ को जोनल अधिकारी बनाया गया है।

निकाय चुनाव के लिए शहर को कुल पांच जोन में बांटा गया है। हर जोन में वार्डों की संख्या निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा हर जोन में जोनल अफसर तैनात किए गए हैं।
सत्य प्रकाश बरनवाल
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी