प्रयागराज (ब्यूरो)। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें और फ्रंट लाइन वर्कर (आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर दस्तक देकर बुखार, खांसी, आइएलआइ (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कोरोना आदि बीमारियों के संभावित मरीजों को चिह्नित करेंगी। सर्वे में कुपोषित बच्चों का भी पता लगाएंगी।
मिलेगी हर संभव मदद
महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी विभागों के साथ जनता में भी सजगता की जरूरत है। कहा कि जनपद के शहरी क्षेत्र नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिलकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। शहर में नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही है। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जरूरी है सभी विभाग मिलकर आपस में काम करें। नगर निगम की ओर से इस अभियान को हर संभव मदद मिलेगी।
अभियान का मकसद लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करना है। घर-घर पहुंचकर डिटेल जुटाना है ताकि संक्रामक रोगों के खिलाफ लड़ाई को प्रभावशाली तरीके से लड़ा जा सके। पब्लिक का पूर्ण सहयोग मिला तो स्वास्थ्य विभाग को भविष्य में काम करने में आसानी होगी।
डा। नानक सरन
सीएमओ, प्रयागराज