प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मानिकपुर से बिहारा रेलवे स्टेशन के बीच गाड़ी सं। 00416 के रूप में यह ट्रेन प्रात: 9:35 बजे मानिकपुर से बिहारा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। इस गाड़ी में कुल 5900 पैकजों जिसमें लगभग 295 टन आलू का लदान किया गया। इसकी एक विशेषता यह है की इसमें किसानों को प्रभावी पार्सल दरों की तुलना में 50 फीसदी कम शुल्क देना पड़ेगा। पीआरओ ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की पहल है। जिसमें किसानों को फल, सब्जी, डेरी उत्पादों, खाद्य पदार्थों की बुकिंग पर सब्सिडी के रूप में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा रु 7,15,475 का भुगतान किया गया। शेष खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा वहन किया जाता है।