प्रयागराज (ब्यूरो)। धनुपुर ब्लाक के सकरा गांव निवासी अनुजा देवी पत्नी रामदुलार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने डायल 108 एंबुलेंस पर सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 108 एंबुलेंस ने प्रसव पीडि़ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनुपुर ले जा रही थी तभी सदरेपुर गांव के नजदीक पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिस पर एंबुलेंस के चालक बालमुकुंद व ई एम टी जगदीश कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और ई एम टी जगदीश कुमार व परिजनों के सहयोग से प्रसव पीडि़ता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनुपुर लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल एंबुलेंस सुविधा गरीब तथा जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है।