प्रयागराज (ब्यूरो)। झूंसी थाने से लेकर एसपी गंगापार तक से हुई शिकायत के बावजूद पीडि़त रमेश चंद्र दुबे निवासी भीटा थाना घूरपुर को अब तक इंसाफ नहीं मिल सका। कहना है कि उसके बेटे प्रकाशचंद्र द्विवेदी रिश्तेदारी जा रहा था। झूंसी में कुछ लोग रोककर उसे पास के एक होटल में ले गए। इसके बाद फोन कर ढाई लाख से अधिक रुपयों की डिमांड की गई। रुपये नहीं देने पर प्रकाश चंद्र की हत्या की धमकी दी गई। यह सुन जब वह होटल पहुंचा तो मालूम चला कि उसे लेकर सभी नीवी गांव चले गए हैं। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं द्वारा उसके बेटे को सिगरेट से जलाया गया। आरोप है कि नीवी गांव पहुंचे पर सभी ब्लैंक चेक व 100 रुपये के स्टैंप पर सिग्नेचर करा लिया गया। स्टैंप पर क्या लिखा था वह उसे पढऩे तक नहीं दिया गया। कहना है कि थाने से लेकर अफसरों से भी शिकायत किया। मगर मुकदमा दर्ज करना तो दूर, आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।