प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दारागंज के संगम क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से तीन वर्षीय एक बालिका का अपहरण कर लिया गया। मामले में पीडि़त परिवार ने दारागंज पुलिस को सुचना दी। दारागंज पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को नैनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कब्जे से अपहृत बालिका बरामद की गई है। पुलिस को इसमें त्रिनेत्र से मदद मिली।

राजस्थान के अलवर जिले के बीजवाद गांव के रहने वाले विक्की नट की तीन वर्षीय बेटी का हनुमान मंदिर के पास से अपहरण कर लिया गया। परिवार हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गया था। तभी ये घटना हुई। विक्की नट की पत्नी कल्पना नट ने इसकी सूचना दारागंज पुलिस को दी। इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बालिका की खोज के लिए दरोगा पवन कुमार सिंह, दारोगा नाहर सिंह, सिपाही रंजीत सिंह, नीलम भार्गव, अंकित सिंह, सुशील कुमार की टीम लगाई। साथ ही सर्विलांश सेल की मदद ली। पुलिस टीम ने सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। पता चला कि एक पुरुष और दो महिलाएं बालिका को लेकर नैनी की तरफ गए हैं। पुलिस टीम ने नैनी में भी सीसीटीवी की मदद ली। इसके बाद तीनों आरोपितों को टीएसएल नैनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अमन मिश्रा उसकी पत्नी अंकिता और हेमा को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आगरा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं।

एक तीन वर्षीय बालिका का अपहरण हनुमान मंदिर के पास से हो गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपितों को नैनी टीएसएल के पास से गिरफ्तार किया गया है। बालिका बरामद कर ली गई है। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बृज किशोर गौतम, इंस्पेक्टर दारागंज