प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। कीडगंज पुलिस किसी की नहीं सुनती है। शायद यही वजह है कि कीडगंज थाना प्रभारी दीपा सिंह को वहां से हटा दिया गया। मगर मामला शायद अभी भी ढर्रे पर नहीं आया है। जिसका नतीजा है कि एक कारोबारी को चोरी का मुकदमा दर्ज कराने में तीन महीना लग गया। कीडगंज पुलिस कारोबारी को दौड़ाती रही, मगर उसने हार नहीं मानी। कारोबारी ने डीसीपी सिटी से लेकर सांसद तक शिकायत की। इसके बाद उसका केस दर्ज हो सका।
ये है मामला
कीडगंज पूरा वल्दी के रहने वाले नवीन कुमार पांडेय कारोबारी हैं। उन्होंने अपने घर के बाहर की तरफ सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है। ताकि कोई घटना होने पर उसकी फुटेज मिल सके। इस एरिया में छुटभैये चोर सक्रिय हैं। जो साइकिल या छोटा मोटा सामान चोरी कर लेते हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे से मदद मिल जाती थी। मगर 13 अप्रैल को नवीन के घर पर लगा दो सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया। कैमरा तो गायब हो गया मगर उसका फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों कैमरों को मोहल्ले के ही गोलू निषाद ने चोरी किया है। गोलू निषाद अपराधी है। उसके खिलाफ शाहगंज थाने में केस दर्ज है। फुटेज में गोलू का चेहरा आने पर नवीन पांडेय ने एक तहरीर बनाई और फुटेज लेकर कीडगंज थाने पहुंच गए। मगर शायद नवीन पांडेय को पता नहीं था कि कीडगंज थाने में छोटे अपराधों को लेकर कोई सुनवाई नहीं होती है। इस बीच लोक सभा चुनाव आ गया। पुलिस चुनाव में व्यस्त हो गई। इसके बाद नवीन ने कीडगंज थाने की दौड़ लगानी शुरू की। नवीन ने काम नहीं बनने पर सांसद उज्जवल रमण सिंह और डीसीपी सिटी से भी शिकायत की। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा चोरी होने का केस दर्ज हो सका।
दो सीसीटीवी कैमरा चोरी होने का केस दर्ज किया गया है। आरोपित के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी।
संजय सिंह, इंस्पेक्टर कीडगंज