प्रयागराज (ब्यूरो)। फाफामऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा खुर्शीद अहमद पुत्र सिकंदर बादशाह निवासी रुदापुर से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। उसके द्वारा पुलिस को बताई गई क्राइम स्क्रिप्ट पर गौर करें वारदात की चिंगारी पिछले पंद्रह वर्षों से सुलग रही थी। पुलिस को खुर्शीद ने बताया कि वर्ष 2007 में वह मारे गए मोबस्सिर के पिता के अतीक अहमद से छह लाख रुपये में जमीन खरीदा था। अतीक अहमद के बेटे मुदस्सिर व मारा गया मोबस्सिर पिता जमीन बेचने के खिलाफ थे। बताया कि जमीन को खरीदने के बाद वह उस पर काबिज भी हो गया था। बावजूद इसके अतीक के दोनों बेटे जमीन पर अपना कब्जा करना चाह रहे थे। दोनों भाइयों की मंशा थी कि पिता से खरीदी गई जमीन को वे उन्हें वापस कर दे। जबकि खुर्शीद व उसके भाई खरीदी गई जमीन को वापस नहीं करना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पूर्व हुई मारपीट की वजह भी इसी जमीन पर कब्जे को लेकर ही थी। सोरांव तहसील में वह लिखाई गई इसी जमीन के कागजात को निकलवाने के लिए पहुंचा था। इस बीच गेट पर मुदास्सिर व मोबस्सिर और उसके कुछ रिश्तेदार मिल गए। वह दोनों रिश्तेदार के साथ मिलकर खुर्शीद की पिटाई कर दिए थे। इस घटना के बाद सुलग रही रंजिश की चिंगारी में मानों पेट्रोल डाल दिया गया था। यह बाद जब भदोही जेल से छूट कर आए भाई जैद अहमद को हुई तो वह आग बबूला हो गया।
आए दिन किया करते थे चैलेंज
आए दिन अतीक के बेटे जमीन पर कब्जे को लेकर उसे व उसके भाइयों को चैलेंज किया करते थे। शनिवार को जैद और जैदू ड्राइवर के फैजू के साथ कार से गांव की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में मुदस्सिर की गाड़ी दिखाई दी। गुस्से में दोनों ने डराने के लिए फायरिंग कर दिया। इरादा कत्ल का नहीं बल्कि डराने का ही था। खुर्शीद बताया कि वह गांव से हाईवे की तरफ बाइक से आ रहा था। देखा तो गोली चल रही थी। सोचा कि मुदस्सिर आदि उसके भाइयों पर गोली बरसा रहे हैं। इस लिए वह भी स्कार्पियो पर फायरिंग झोक दिया। गोली लगने से अतीक के बेटे मोबस्सिर की मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो में बैठा उसका भाई मुदस्सिर व मामा का बेटा आकिब घायल हो गया। खैर, प्रकरण में खुर्शीद की गिरफ्तारी के बाद इनामी जैद अहमद व जैदू एवं चालक फैजूद अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि खुर्शीद के जरिए उन तीनों की लोकेशन पुलिस को मिल गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीनों को वह गिरफ्तार कर लेगी।
खुर्शीद पर हैं दस आपराधिक मुकदमे
रुदापुर मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए नामजद खुर्शीद अहमद के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि दस आपराधिक मुकदमे हैं। इसमें हत्या व हत्या के प्रयास समेत 7 सीएलए एक्ट और मारपीट एवं धमकी देने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। उसके खिलाफ दर्ज यह सभी मुकदमें फाफामऊ व सोरांव थाने में ही दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए इनामी वांछित खुर्शीद अहमद ने पूछताछ में कई बातें बताई हैं। नामजद उसके दोनों भाइयों व चालक की तलाश की जा रही है। खुर्शीद से तीनों की लोकेशन के बारे में पता चला हे। जल्द ही उन तीनों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आशीष सिंह, थाना प्रभारी धूमनगंज