- 558 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 2019 में निकला था विज्ञापन
- 336 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भर्ती में थे शामिल
- 156 एसोसिएट प्रोफेसर के पद भर्ती में थे शामिल
- 66 प्रोफेसर के पदों पर होनी थी भर्ती
- एक साल से अनियमितता के आरोप में फंसी है भर्ती
- राष्ट्रपति के नामित मेंबर का कार्य काल इसी माह हो रहा है पूरा
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचर्स की भर्ती फिलहाल अभी खटाई में ही रहेगी। करीब एक साल पहले 558 पदों पर शुरू हुई भर्ती अनियमितता के कारण फंसी थी। हालांकि कुछ महीनों बाद ही मंत्रालय से भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करने की हरी झंडी मिलने के बाद प्रतियोगियों को उम्मीद जगी थी, लेकिन भर्ती शुरू होने के पहले ही नई समस्या खड़ी हो गई है। भर्ती के लिए सेलेक्शन कमेटी में राष्ट्रपति के नामित मेंबर का तीन वर्ष का कार्यकाल इसी माह पूरा हो रहा है। उनका सलेक्शन मार्च 2018 में तीन वर्ष के लिए हुआ था। लेकिन भर्ती विज्ञापन अभी तक जारी नहीं हो सका। ऐसे में नई भर्ती के लिए राष्ट्रपति नामित नए मेंबर के आने के बाद भी आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए सेशन में भी स्टूडेंट्स को पढ़ाने की जिम्मेदारी गेस्ट फैकेल्टी के ही कंधों पर सबसे अधिक रहेगी।
आधे से अधिक पदों पर होनी है भर्ती
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आधे से अधिक पदों पर टीचर्स की भर्ती होनी है। वर्तमान में अलग-अलग फैकेल्टी में करीब 327 शिक्षक कार्यरत हैं। - हालांकि कुछ डिपार्टमेंट में कुछ पदों पर भर्ती हुई थी, लेकिन सही ढंग ने पढ़ाई के लिए ये पर्याप्त नहीं है। खाली पदों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से तीन बार विज्ञापन जारी किए गए,
- लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 23 अप्रैल 2019 को कुल 558 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था।
- इसमें प्रोफेसर के 66, असिस्टेंट प्रोफेसर के 336, एसोसिएट प्रोफेसर के 156 पद पर भर्ती के लिए 22 मई 2019 तक आवेदन लिया गया था। - इंटरव्यू कराने की तैयारी थी कि अनियमितता की शिकायत मिलने पर मंत्रालय ने भर्ती पर रोक लगा दी। - करीब 9 माह बाद मंत्रालय ने 27 दिसंबर को रोक हटा दी।
- इसी बीच पहली जनवरी 2020 को तत्कालीन कुलपति प्रो। रतन लाल हांगलू ने पद से इस्तीफा दे दिया।
- इसके बाद उम्मीद थी कि नए कुलपति के आने के बाद भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
शिक्षक भर्ती से संबंधित कार्य शुरू किया जा चुका है और इस दिशा में शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही रोस्टर तैयार करने का काम भी हो रहा है। रोस्टर तैयार होने के बाद नियुक्तियों की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- डॉ। जया कपूर, पीआरओ।