प्रयागराज (ब्‍यूराे)उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या में अतीक के बेटे उमर व अली से जुड़े राज भी खान शौलत हनीफ खोलेगा। धूमनगंज पुलिस ने मंगलवार को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की। कहा जा रहा है कि गुरुवार को पीसीआर पर सुनवाई हो सकती है।
जेल में अली से मिलने पहुंचे थे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड की छानबीन के दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि शूटर गुलाम, साबिर सहित तीन शख्स सेंट्रल जेल नैनी जाकर अली अहमद से मुलाकात की थी। तीनों युवक दोस्त बनकर अली से मिलने के लिए पहुंचे थे और मुलाकात हत्याकांड से कई दिन पहले हुई थी। वहीं, लखनऊ जेल में बंद उमर का भी कुछ कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के जेल जाने के बाद परिवार के सबसे नजदीक वकील खान शौलत हनीफ रहा है। उसने उमर व अली को कोर्ट में सरेंडर कराने में भूमिका निभाई थी और मकान ढहाए जाने के बाद किराए के घर का भी इंतजाम किया था। असद को वाट्सएप के जरिए उमेश पाल की कई तस्वीर भेजी थी, जिसके आधार पर शूटरों ने शिनाख्त की थी। इसके बाद उमेश व दो सिपाहियों की गोली, बम मारकर हत्या की गई थी। पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल कई और शख्स के चेहरे खान शौलत के बयान से बेनकाब हो सकते हैं। ऐसे में उसे जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर जल्द ही पूछताछ शुरू की जाएगी।