प्रयागराज (ब्यूरो)। तेरहवीं संस्कार में शामिल होने वालों में केंद्रीय राज्यमंत्री स्टील एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भानु प्रताप सिंह वर्मा, अध्यक्ष व राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उप्र सुनील भराला, राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग संजीव कुमार गोंड भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सतर्क हुआ प्रशासन, हुई मीटिंग
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की भी चर्चा थी लेकिन उनका कार्यक्रम गुरुवार देर रात तक जारी नही हो सका। एक साथ आधा दर्जन से अधिक केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियो की उपस्थिति को लेकर पुलिस व प्रशासन एलर्ट हो गया है। गुरुवार को बैठक कर सुरक्षा संबंधी रूपरेखा बनाई गई। दोपहर से शाम तक चलने वाले तेरहवीं कार्यक्रम को देखते हुए लोहिया मार्ग के आसपास डायवर्जन भी लागू किया जा सकता है। जिससे माननीयों के आगमन पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधक न बने। बता दें कि इसी माह 8 तारीख को केशरीनाथ त्रिपाठी का अपने लोहिया मार्ग स्थित आवास में निधन हो गया था।