टेलीग्राम, ह्वाट्सएप, ईमेल पर भी मिलेगी खाली स्लॉट की जानकारी
वैक्सीन का खाली स्लॉट खोजना लोगों के लिए नहीं बनेगा एक बड़ा टास्क
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आज बताएगा आसानी से बुक करने का तरीका
जिले में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही बेस्ट ऑप्शन है। 18 से 44 साल की उम्र के बीच के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद ही स्लॉट बुक कराने वालों की संख्या में बेतहासा इजाफा हुआ है। इसका इंपैक्ट यह है कि लोग स्लॉट न मिलने की वजह से परेशान हैं। कुछ लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अस्पताल पहुंच जा रहे हैं शिकायत दर्ज कराने के लिए और उन्हें साल्यूशन नहीं मिल रहा है। ऐसे सभी लोगों के लिए साल्यूशन सामने आ गया है। अब स्लॉट बुक करने में टाइम वेस्ट नही करना पड़ेगा। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट आज ऐसे ही आसानी से बुक कराने के तरीके के बारे में बताएगा। खाली स्लॉट होने पर टेलीग्राम, व्हाट्सएप और ईमेल पर उन्हें मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा। यानी कि खाली स्लॉट पर नोटिफिकेशन की घंटी बजेगी। आइए जानते हैं कैसे इन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए अपनी वैक्सीन आसानी से बुक करा पाएंगे।
स्टेप 01 टेलीग्राम पर ऐसे पाएं खाली स्लॉट की जानकारी
आप मैसेजिंग एप टेलीग्राम के यूजर हैं तो यह आपकी मदद करेगा स्लॉट बुक कराने में
सबसे पहले आपको https//underyz.in/telegram.php खोलना है।
यहां आपको स्टेट और डिस्ट्रिक्ट का आप्शन फिल करना है। इसके बाद आपको ज्वाइन लिंक बटन पर क्लिक करना है।
अब एक नई पॉप-अप विंडो नजर आएगी। अब आपको यहां पर ज्वाइन चैनल बटन पर क्लिक करना है।
एक बार आप चैनल ज्वाइन कर लेंगे तो उसके बाद से आपको स्लॉट खाली होने पर नोटिफिकेशन आनी शुरू हो जाएंगी।
स्टेप 02
व्हाट्सएप पर ऐसे पाएं खाली स्लॉट की जानकारी
इसके लिए आपको https//www.vaccinateme.in/ ट्राई को यूज करना होगा
सबसे पहले आपको यह लिंक ओपन करना है और उसके बाद अपने क्षेत्र की जानकारी दर्ज करनी हैं।
यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट की जानकारी देगा।
अब आपको नोटिफाई मी ह्वेन ए स्लॉट ओपन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको व्हाट्सएप नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है और सब्मिट करना है।
इसके बाद आपके पास नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएगा
स्टेप 03
इमेल पर ऐसे पाएं खाली स्लॉट की जानकारी
इसके लिए सबसे पहले आपको https//www.vaccinateme.in/ ओपन करना है
विंडो ओनप होने के बाद एरिया सेलेक्ट करना है।
इसके बाद नोटिफाई मी ह्वेन ए स्लॉट ओपन अप बटन पर क्लिक करना है। अब आपको इमेल नोटिफिकेशन ऑप्शन का चयन करना है और अपनी इमेल आईडी दर्ज करनी है।
कोरोना ने फिर लगाया सैकडा, तीन की मौत
कोरोना ने शुक्रवार को एक बार पिफर शतक जमा दिया है। चोबीस घंटे में कुल 108 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हो गई है। जबकि गुरुवार को 94 संक्रमित मिले थे और दो की मौत हो गई थी। इस तरह से चोबीस घंटे में कोरोना का ग्रापफ बढा है। ऐसे में लोगों को पुन: सतर्क होना होगा। वही 11320 लोगों का कोरोना सेंपल लिया गया और 263 मरीज डिसचार्ज किए गए हैं। इसमें 36 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। इस बीच संक्रमित होने वालों में उरुवा के प्राइमटरी टीचरी, पोस्ट आपिफस के सीनियर एकाउंटेंट, बीओबी के मैनेजर, हाईकोर्ट के सेक्रेटरी और जज, एसबीआई नैनी के क्लर्क, उप्र पुलिस के कांस्टेबल, इनकम टैक्स अधिकारी शामिल रहे।
8 हजार ने लगवाई वैक्सीन
शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 8026 रही। जिसमें से पहली डोज 7915 और दूसरी डोज महज 111 लोगों को लगाई गई। बताया गया कि कई सेंटर्स पर दूसरी डोज नही लगने से लोगों ने नाराजगील जताई। इन लोगों को पहले स्लाट मिली गया था लेकिन सरकार की 84 दिन की नई गाइड लाइन से उन्हें अब लंबा इतजार करना होगा। प्रयागराज में अब तक 486055 लोग कोरोना वैक्सीनेशन करवा चुके ं। इस समय प्रगयाराज में 41890 वैक्सीन की डोज बची है।