- कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुटे व्यापारियों की खत्म हुई उम्मीद, बढ़ी चिंता
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना की सेकेंड वेव की तबाही के बाद धीरे-धीरे ही सही संक्रमण कम होने से एक बार फिर से जीवन पटरी पर लौटने लगा। ऐसे में सरकारी की ओर से भी मार्केट के खुलने के समय को भी बढ़ा दिया। उधर लंबे समय से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों ने भी कावड़ा यात्रा आयोजन को लेकर पिछले दिनों सीएम के निर्देश के बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद सरकार की ओर से कावड़ यात्रा पर रोक लगाने के निर्देश के बाद व्यापारियों की सभी तैयारियां इस बार भी अधूरी रह गई। उधर लाखों का माल मंगाने वाले व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा है कि अब इस माल का क्या करें। ऐसे में एक बार फिर से लाखों का नुकसान झेलना अब उनकी मजबूरी हो गया है।
कैंसिल हो गया ऑर्डर
कोरोना महामारी के कारण पर्व और उत्सवों पर लगे ब्रेक को लेकर व्यापारियों का कहना है कि शुरू में जो आर्डर मिले थे। वह भी अचानक से कैंसिल हो गए। ऐसे में जो रॉ मैटेरियल मंगाया था। वह सब खराब होने की स्थिति बन गई है। इस नुकसान की भरपाई कहां से होगी। ये समझ नहीं आ रहा है। पहले से नुकसान झेल रहे व्यापारियों ने कहा कि बड़ी मुश्किल से लोन आदि लेकर इस बार कावड़ यात्रा के ऑडर को देखते हुए माल मंगाया था। लेकिन कावड़ यात्रा खत्म होने से सभी तरह के ऑडर कैंसिल हो गए है। टीशर्ट प्रिंटिंग का काम करने वाले राहुल बताते है कि इस बार उनको करीब 5000 टीशर्ट पर जय महाकाल लिखने का ऑडर मिला था। ऑडर को देखते हुए उन्होंने भगवा कलर के 5000 टीशर्ट भी मंगा लिए, लेकिन दो दिन पहले ही ऑर्डर कैंसिल हो गया। ऐसे में उन टीशर्ट का क्या करें। अब समझ नहीं आ रहा है।
हजारों का खत्म हो गया रोजगार
सावन मास की शुरुआत से ही कावड़ यात्रा की शुरुआत होती है। प्रयागराज से लाखों की संख्या में लोग संगम से जल भरकर बाबा काशी विश्वनाथ समेत अलग-अलग शिव धाम जलाभिषेक करने जाते हैं। जिससे कावड़ यात्रा के दौरान टीशर्ट, भगवा पैंट, कावड़, जल भरने के लिए गैलन समेत कई अन्य वस्तुओं की बड़ी मार्केट एक महीने तक चलती है। इसमें हजारों लोगों को एक महीने तक रोजगार मिलता है। लेकिन कावड़ यात्रा कैंसिल होने के बाद उन लोगों का भी रोजगार खत्म हो गया।
वर्जन
- पांच हजार टी शर्ट प्रिंट करने का ऑर्डर मिला था। उसके लिए टी शर्ट भी मंगा लिए, लेकिन अचानक से यात्रा कैंसिल होने के कारण ऑर्डर भी कैंसिल हो गया।
राहुल
- कावड़ यात्रा के आयोजन को लेकर सीएम की हरी झंडी मिलने के साथ ही तैयारियां शुरू हो गई थी। ऐसे में काफी सामान ऑर्डर कर के मंगा लिया था। अब सब डंप हो गया।
कादिर भाई