-प्रयाग संगीत समिति में चल रही संगीत प्रतियोगिता में कलाकारों ने डांस के डिफरेंट फॉर्म की दी प्रस्तुति
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: प्रयाग संगीत समिति में चल रही 60वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में शुक्रवार की शाम बेहद खास रही। इस दौरान दर्शकों को लोकभाव नृत्य शैली के साथ दक्षिण भारत की विभिन्न नृत्य शैलियों का संगम देखने का मौका मिला। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए झारखंड, लखनऊ, फरीदाबाद, प्रयागराज, बिहार, हरियाणा, वाराणसी, पटना, अलीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मुगलसराय, हुगली, जोधपुर, मोगरा और मेरठ समेत कई शहरों से करीब 109 कलाकार अपना टैलेंट दिखाने पहुंचे थे। कलाकारों की मोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
देर शाम हुई परिणामों की घोषणा
गुरुवार और शुक्रवार की शाम को प्रतियोगिता के बाद देर शाम रिजल्ट घोषित किए गए। इसमें विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताओंमें प्रथम स्थान पर अनुश्री अग्रवाल, कलश सिंह, प्राग्यता गौतम, अकुल अंबट, पीयूष पांडेय, अंजुल, त्रिणा सिंह, वैष्णवी पाठक, श्रेया नारायण, रिचा तिवारी और स्वाती जायसवाल रहीं। वहीं दूसरे स्थान पर आभा मिश्रा, मीना, यीशु वर्मा, तनिष्का पांडेय, इशिता, वाणी मिश्रा, नंदिका मेहरोत्रा, पंकज, प्रेम राज, नचिकेता चौबे, वैदेही चौधरी व आस्था रहे। थर्ड प्लेस पर गार्गी जायसवाल, अनन्या सिंह, अनुषा जायसवाल, सान्वी पाण्डेय, स्तुति सारस्वत, बिवाना कपूर, अनुष्का, सान्वी सचदेवा, अवनि भार्गव, शांभवी और राधिका टंडन रहे। इसके पहले शुक्रवार को समिति के निबंधक प्रदीप कुमार, निर्देशक देवेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक शंकरी गुहा आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन शंकरी गुहा, सहायक निदेशक नवीन चन्द्र और सुनील गुप्ता ने किया।