तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
- धूमनगंज पुलिस फायरिंग की वजह आपसी झगड़ा बता रही है
एक के बाद एक शुक्रवार रात कई राउंड फायरिंग से शहर के कसारी-मसारी मोहल्ले के लोग सन्नाटे में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। धूमनगंज पुलिस फायरिंग की वजह आपसी झगड़ा बता रही है।
दो लोग पुलिस की हिरासत में
कसारी-मसारी मोहल्ले निवासी इस्लाम फर्नीचर शॉप के मालिक हैं। दुकान चकिया मोहल्ले में है। बताते हैं कि शुक्रवार रात वह दुकान पर थे। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। वह विरोध किए तो गन निकाल कर तीनों फायरिंग शुरू कर दिए। गोलियों की आवाज सुन लोग सहम गए। खबर मिलते ही फोर्स के साथ इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा जा पहुंचे। पूछताछ बाद बताए कि दोनों पक्ष एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। इनका आपसी विवाद हुआ था। उसी में फायरिंग की गई है। आरोपित पक्ष से दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि इस्लाम के घरवालों ने असलान उसके भाई जीशान व छोटू पर फाय¨रग का आरोप लगाया है। हालांकि, मौके से गोली चलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।