प्रयागराज ब्यूरो ।वंचितों के महानायक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पहल परिवार के द्वारा नहर ददौली लकडमंडी के मधुर मिलन गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विधान परिषद सदस्य विधायक निर्मला पासवान नें कहा कि कर्पूरी ठाकुर आजीवन शोषितों वंचितों के लिए समर्पित रहे। उन्होंने बहुत से ऐसे कार्य किए जो हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा कि ऐसे महापुरुष की स्मृति द्वार और मूर्ति लगाने का अवसर हमें मिलेगा। पहल परिवार की तरफ से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर स्मृति द्वारा, पार्क का नामकरण और मूर्ति लगाने की मांग की गई जिसको उन्होंने सहर्ष अपनी स्वीकृति दे दी.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमपी डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रमोद शर्मा नें कहा कि कर्पूरी ठाकुर जाति नहीं जमात के नेता थे। उन्होंने अपने दो बार के मुख्यमंत्रित्व काल के कम समय में ही मंडल के बहुत पहले पिछडो़ को पृथक आरक्षण,अन्य लोकहितकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया था.अतिपिछड़े समाज के देश के पहले मुख्यमंत्री थे उनको भारत रत्न देने की मांग भी किया.कार्यक्रम संयोजक अपना दल के नेता डीकेशर्मा नें अतिथियों का स्वागत करते हुए कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर पार्क का नामकरण स्मृति द्वार,मूर्ति निर्माण का मांग पत्र मुख्य अतिथि निर्मला पासवान को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन पहल परिवार के सागर शर्मा नें किया। इस मौके पर आशीष शर्मा विहान,आकाश शर्मा राज कुमार शर्मा, राहुल रोहित शर्मा, राज कुमारी, सुनील सेन, अजय, राजेश शर्मा ओमप्रकाश, कपिल देव दारा शर्मा हरिश्चंद्र सहित समस्त पहल परिवार के लोग उपस्थित रहे।