- जमीन खरीद के लिये दिये रुपये वापस न करने पर कराई गयी थी हत्या

PRAYAGRAJ: करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुए राकेश पाल की हत्या की साजिश उसके दोस्तों ने ही रची थी। जमीन खरीदने के लिये दिये गये तीन साल में 13 लाख रुपये विक्रेता को न देने की जानकारी होने पर साजिश के तहत हत्या करायी गयी थी। पुलिस ने साजिशकर्ता दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अजहुल हुदा निवासी जीटीवी नगर करेली एवं जैनू उर्फ अवनीश कुमार यादव निवासी सैदपुर करेली है। अभियुक्तों के पास से जमीन खरीद फरोख्त के 95 हजार रुपये बरामद किये हैं। पुलिस हत्या करने वाले धर्मेन्द्र भारतीया उर्फ गैंडा की पुलिस तलाश कर रही है। गुरुवार को एसओजी नगर एवं धूमनगंज पुलिस को सफलता मिली।

दस जुलाई हुई थी हत्या

पुलिस के मुताबिक जैनू यादव, अजहुलहुदा और मृतक राकेश पाल तीनों मिलकर जमीन की खरीद- फरोक्त का काम किया करते थे। अजहुल हुदा ने राकेश व जैनू को लगभग तीन सालों में 13 लाख रुपये जमीन की खरीद के लिये दिया था, लेकिन अजहुल हुदा के दिये पैसे राकेश ने विक्रेता को नहीं दिये ओर ना ही जमीन की रजिस्ट्री करायी। इनके इनके मध्य शेरू पाल की जमीन के सात लाख रुपये बकाये का भी विवाद था। जिसमें क्षुब्ध होकर अजहुलहुदा व जैनू उर्फ अवनीश कुमार यादव ने मिलकर साजिश के तहत योजना बनाकर धर्मेन्द्र भारतीया उर्फ गैडा से राकेश की हत्या करा दी। घटना में शामिल दो साजिश कर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गोली मारने वाले आरोपित की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात सैदपुर निवासी राकेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।