प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार से सावन मास लगने के साथ कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले मार्ग की एक लेन कांवडिय़ों के लिए रिजर्व कर दी जाएगी। जिस पर वाहनों को आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इतना ही नही, रविवार से रूट डायवर्जन हो जाने से प्रयागराज से वाराणसी, जौनपुर सहित तमाम शहरों का सफर लंबा और महंगा भी हो जाएगा। रोडवेज ने इसे देखने हुए अपने किराए में भी बढ़ोतरी कर दी है।
लगेंगे तीन हजार पुलिस कर्मी, ड्रोन करेगा निगरानी
सावन मास में कांवड़ यात्रा और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बता दें कि प्रयागराज से गंगाजल लेकर कांवडि़ए वाराणसी में काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जाते हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा के मददेनजर मार्ग की एक लेन को बंद कर दिया जाता है। कांवडिय़ों की निगरानी के लिए ड्रोन की भी सेवा ली जानी है। पांडेश्वनाथ धाम, पडि़ला महादेव, श्रंगवेरपुरघाट और मनकामेश्वर मंदिर सहित कई मंदिरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
महंगा हो गया बस का किराया
दूसरी ओर रूट डायवर्जन होने से गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ का सफर महंगा हो गया है। इन बसों को फाफामऊ और सहसों होकर जाने में बीस मिनट का अधिक समय भी लगेगा। बता दें कि रविवार से वाराणसी का किराया 28, गोरखपुर और आजमगढ़ का किराया 12 व जौनपुर का 11 रुपए बढ़ जाएगा। इन शहरों की दूरी बढऩे से रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया है।
शहर में बढ़ेगा ट्रैफिक का दबाव
इसके साथ ही शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। सबसे ज्यादा लोड महाराणा प्रताप चौराहे से फाफामऊ पुल तक बढ़ेगा। क्योंकि रूट डायवर्जन होने के बाद यही एक मार्ग है जिस पर भारी वाहनों को चलाया जाएगा। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होगी जो शहर से फाफामऊ और सोरांव का सफर करते हैं। जिनमें नौकरी पेशा के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ले रही है जानकारी
हाल ही में शासन ने आदेश दिया है कि प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को दुकान पर अपना नाम भी प्रदर्शित करना होगा। अब आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस ने कावड़ रूट पर तमाम दुकानदारों का ब्यौरा जुटाने के साथ उनसे नाम प्रदर्शित करने को कहा है। जल्द ही इस आदेश का पालन कराया जाना है।