-तैयार किया जा रहा खाका, जल्द समय सारिणी में भी होगा बदलाव
-चौरीचौरा एक्सप्रेस को भी फर्रुखाबाद तक चलाने की कवायद
प्रयागराज
प्रयागराज मंडल के कानपुर सेंट्रल से भिवानी (हरियाणा) तक जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलाने की तैयारी है। इस गाड़ी का प्रयागराज जंक्शन तक विस्तार करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। हालांकि अभी तक एनसीआर मुख्यालय से आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है। इसी तरह कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर वाया प्रयागराज चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस को फर्रुखाबाद तक विस्तार करने की कवायद की जा रही है।
कोरोना के मामले कम होने के बाद कानपुर-फर्रुखाबाद रेलखंड पर अब पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। 04723/04724 कानपुर सेंट्रल-भिवानी-कानपुर सेंट्रल का¨लदी एक्सप्रेस का संचालन पहले ही शुरू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इसे प्रयागराज तक चलाने का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द इसकी समय सारिणी में भी बदलाव किया जाएगा। वहीं, 05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस को भी फर्रुखाबाद से गोरखपुर तक चलाने की योजना है। इसके लिए सांसद सुब्रत पाठक ने भी केंद्रीय रेलमंत्री को ज्ञापन दिया था। भविष्य में कई और ट्रेनों को विस्तार दिए जाने की कवायद है।
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सभी ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है। का¨लदी एक्सप्रेस का विस्तार उत्तर मध्य रेलवे से होगा। जबकि चौरीचौरा एक्सप्रेस का प्रस्ताव उनके डिवीजन में आएगा। अभी ट्रेनों के विस्तार को लेकर कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है।
-राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल
----
कानपुर सेंट्रल से भिवानी तक चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज तक विस्तार करने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। ईडीएफसी का संचालन शुरू होने के बाद सबकुछ ठीक रहा तो इस पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। -डा। शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर