प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी तक जाएगी। हरियाणा रूट पर जाने वालों को ये ट्रेन सुविधाजनक रहेगी। प्लेटफार्म छह से इस ट्रेन को रवाना किया गया। सांसद ने हरी झंडी दिखाई। ट्रेन से सजा कर प्लेटफार्म पर लगाया गया था।

पहले जाती थी कानपुर से
कालिंदी एक्सप्रेस पहले कानपुर सेंट्रल से रवाना होती थी। कानपुर की जगह अब कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से रवाना होगी। ये ट्रेन रोज चलाई जाएगी। प्लेटफार्म छह से इसे रवाना किया जाएगा। प्रयागराज से जाने वाली ट्रेन कानपुर, अनवरजगंज, फर्रखाबाद के बाद भिवानी पहुंचेगी। ट्रेन प्रयागराज से तीन बजकर पचास मिनट पर दिन में रवाना होगी। जबकि भिवानी सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी। भिवानी से कालिंदी एक्सप्रेस रात में सात बजकर चालीस मिनट पर चलेगी। प्रयागराज में दोपहर बारह बजकर पचपन मिनट पर पहुंचेगी।

किराया सूची
क्लास - स्लीपर - थर्ड एसी - एसी टू - एसी फस्र्ट
कानपुर - 145 - 505 - 710 - 1175
कन्नौज -195 - 505- 710 - 1175
फर्रुखाबाद -225 - 600 - 845 - 1405
मैनपुरी - 245 - 670 - 950 - 1585
रोहतक - 400 - 1090 - 1560 - 2615
भिवानी - 415 - 1125 - 1610 - 2705


सांसद ने दिखाई हरी झंडी
सांसद केसरी देवी ने शनिवार को कालिंदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान ट्रेन को सजाया गया था। यात्री ट्रेन की सजावट देखकर मंत्रमुग्ध थे। सांसद ने रेलवे अफसरों को बधाई दी। कहा कि अफसरों की सक्रियता की वजह से प्रयागराज से कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। पहले से रेलवे की व्यवस्था उच्च श्रेणी की हुई है। सांसद ने इस ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को शुभकामना दी।