मंगलवार को मिले छह केसेज ने बढ़ा दी थी चिंता

मंगलवार को अचानक कोरोना मामलों बढ़न से चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को चैन की सांस ली है। पिछले चौबीस घंटे में 8999 सैंपल की जांच किए जाने के बाद महज एक पाजिटिव मामला सामने आया है। जबकि एक दिन पहले 6 कोरोना मरीज सामने आए थे। बुधवार को एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि बाहर से आने वालों की सघन जांच की जा रही है। जो भी पाजिटिव मिल रहा है उसको हॉस्पिटल या होम आइसोलेशन में भ्ेाजा जा रहा है।

36 हजार से अधिक को लगा टीका

बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन में 36292 को टीका लगाया गया। इसमें से 30124 को पहली ओर 6145 को दूसरी डोज लगाई गई है। अब तक जिले में 1827026 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है जबकि इसमें से 380525 ऐसे लोग है जिनको दोनो डोज दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि यह रूटीन वैक्सीनेशन में रोजाना 38 हजार टीकाकरण कराने का लक्ष्य शासन से दिया गया है।

हम तो हर दिन टारगेट एचीव करने के लिए काम कर रहे हैं। पूरी कोशिश है कि शासन की तरफ से निर्धारित समय के भीतर सभी को टीका लगा दें।

तीरथ लाल

प्रभारी वैक्सीनेशन, प्रयागराज