- जूनियर डाक्टर्स ने आरोपों को बताया फर्जी
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में जूनियर डाक्टर्स पर महिला मरीज के साथ छेड़खानी करने के आरोप को लेकर सोमवार को जूनियर डाक्टर्स ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला। इस दौरान जूनियर डाक्टर्स ने महिला मरीज के साथ छेड़खानी के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। उन्होंने कहा कि हम डाक्टर्स हमेशा लोगों की सेवा करते हैं। इस प्रकार के आरोप लगाना उचित नहीं है। इस दौरान उन्होंने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और मार्च निकाला।
एसआरएन से शुरू हुआ प्रोटेस्ट मार्च
जूनियर डाक्टर्स पर लगे आरोप के खिलाफ एसआरएन के जूनियर डाक्टर्स ने ट्रामा सेंटर से अपना प्रोटेस्ट शुरू किया। प्रोटेस्ट रैली ट्रामा सेंटर से शुरू होकर मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज तक पहुंची। जहां पर जूनियर डाक्टर्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जूनियर डाक्टर्स ने कहा कि आरोप की फारेंसिक जांच की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें इस प्रकार की किसी भी घटना के होने से इंकार किया गया है। ऐसे में लगातार डाक्टर्स को कुछ लोग टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम डाक्टर्स लोगों की जान बचाते हैं। ऐसे में इस प्रकार के फर्जी आरोप हमारे हौसले पर असर डालेंगे। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी ने भी अपने रिपोर्ट में घटना होने से इंकार करते हुए उसकी रिपोर्ट सीएमओ को दे दी है।