प्रयागराज (ब्यूरो)। रेल मंत्री ने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार और डीआरएम मोहित चंद्र ने मंत्री को स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं तथा योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
बैठक में उन्होंने कहा कि दयित्वों का निर्वहन करते समय जिन तीन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए वो है 'राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथ', 'अंत्योदय' और 'सामाजिक सद्भाव। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रयागराज क्षेत्र में रेलवे के विकास पर भी गहन चर्चा की। वहीं सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में पं। महामना मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री स्व। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि रेल मंत्री मौजूद रहे।
पीएम ने दिया साल्यूशन ओरिएंटेड माइंड
इलाहाबाद केंद्रीय विवि के तिलक हाल में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की तरफ कांफ्रेस का आयोजन किया गया। रेल मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोगों का माइंड सेट बदलने का काम किया है। वह साल्यूशन ओरिएंटेड माइंड लेकर आए। इस दौरान चांसलर आशीष चौहान, रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के ट्रस्टी श्रीकांत बाडवे, पब्लिक पालिसी रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर सुमित भसीन मौजूद रहे। अतिथियों को स्मृति चिह्न के साथ गंगाजल देकर सम्मानित किया गया।
सांसद ने वसूली की शिकायत की
सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल भी शामिल हुईं। उन्होंने रेल मंत्री से छिवकी रेलवे स्टेशन पर पुलिस की ओर से यात्रियों से वसूली किए जाने की शिकायत की। इस पर रेल मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने डीआरएम समेत रेलवे के अफसरों को निर्देश दिया कि वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। बैठक में विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी समेत रेलवे के सभी अधिकारी मौजूद रहे।