प्रयागराज (ब्यूरो)। माफिया ब्रदर्स अतीक, अशरफ की हत्याकांड की जांच कर रहा न्यायिक आयोग दोबारा प्रयागराज पहुंचा है। पांच सदस्यीय आयोग के एक सदस्य ने सर्किट हाउस में कैंप शुरू कर दिया है। बुधवार को अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों के आने की संभावना है। इसके बाद जांच शुरू होने की उम्मीद है। मुमकिन है कि इस बार आयोग जांच के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपे।
15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांच के लिए प्रदेश सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। पांच सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बाबा साहेब भोसले हैं। आयोग में पांच सदस्य हैं। आयोग हत्याकांड की जांच के लिए कई बार प्रयागराज आ चुका है। सर्किट हाउस में कैंप करके चश्मदीद गवाहों, पुलिस कर्मियों और मीडिया पर्सन का बयान दर्ज कर चुका है। मंगलवार को आयोग के एक सदस्य सर्किट हाउस पहुंचे। बुधवार को अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के आने की उम्मीद है। आयोग के यहां तीन दिन तक कैंप करने की बात कही जा रही है।
फाइनल रिपोर्ट की तैयारी
कई बार प्रयागराज में जांच कर चुके आयोग के इस बार आने से उम्मीद है कि अब हत्याकांड की जांच की फाइनल रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाए। इस बार आयोग बयान दे चुके करीब पंद्रह लोगों से मिलेगा। उन सभी से फाइनल बात करके फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा। सनी ङ्क्षसह और कासगंज के अरुण मौर्या प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।