खीरी एरिया के डीही खुर्द गांव हुई घटना, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
ओम प्रकाश भुर्तिया नामक (35) वर्षीय युवक की सोमवार शाम हत्या कर दी गई। कातिल गांव के पास नहर किनारे खेत में बॉडी फेक कर भाग निकले। खीरी एरिया के डीही खुर्द गांव में हुई घटना से लोग सन्नाटे में आ गए। खबर मिलते ही पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। इसके बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम में मौत की वजह चोट बताई गई है। रिपोर्ट आने के बाद परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। देर शाम तक कातिलों का कुछ पता नहीं चल सका था।
मंगलवार को हुआ पोस्टमार्टम
डीही खुर्द गांव निवासी ओमप्रकाश भुíतया घर से करीब पांच सौ मीटर दूर नहर किनारे खेत में वह धान की नर्सरी डाल रखे थे। नर्सरी की स्थिति देखने वह सोमवार की देर शाम वह भतीजे के साथ खेत पर गए थे। थोड़ी देर बाद भतीजा वापस घर आ गया। उसके बाद अकेले ओम प्रकाश मोबाइल से बातें करते हुए घर आ रहे थे। घर से खेत से थोड़ी दूर पर पहुंचे ही थे कि ओम प्रकाश पर किसी भारी हथियार से हमला कर दिया गया। मौत के बाद बॉडी को कातिल खेत में फेक कर भाग निकले। कुछ देर बाद ग्रामीण खेत की तरफ शौच के लिए गए तो उनकी बॉडी देख सन्नाटे में आ गए। जानकारी घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन भागकर मौके पर पहुंचे। घर वाले हॉस्पिटल ले गए, मगर पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिली तो खीरी पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पूछताछ में घर वाले भी वारदात का कारण नहीं बता सके।
पुलिस कर रही पूछताछ
लोगों के मुताबिक किसी चुनावी खबर व जमीन को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। प्राइम सस्पेक्ट कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर रहे ओम प्रकाश की बॉडी घर पहुंची तो लोगों की भीड़ लग गई। उनकी हत्या से तीन बेटियों आस्था (16) स्तुति (12), श्रुति कुमारी (8) व पुत्र अíपत कुमार (10) सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मिली बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मौत की वजह रिपोर्ट में चोट बताई गई है। परिवार की तरफ से इत्तफाकिया कत्ल की तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कातिलों की तलाश की जा रही है।
आशुतोष मिश्र
एसपी क्राइम