- डा। क्षमा ने जार्जटाउन थाने में दर्ज कराया प्लेसमेंट एजेंसी व नौकरानी के नाम पर एफआईआर
PRAYAGRAJ: नौकरानी दिलवाने के नाम पर संयुक्त आयुक्त सीमा शुल्क की पत्नी मेडिकल कालेज की डाक्टर क्षमा तिवारी से 55 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एडवांस सैलरी और कमीशन के नाम पर रुपये ले लिया गया और नौकरानी अगले ही दिन घर से फरार हो गयी। उन्होंने प्लेसमेंट सíवस एजेंसी व नौकरानी के नाम जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
एडवांस व कमीशन के नाम पर 55 हजार हड़पे
डा। क्षमा तिवारी मेडिकल कालेज के पैथोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और उनके पति रजनीकांत मिश्रा लखनऊ में सीमा शुल्क विभाग में संयुक्त आयुक्त हैं। डाक्टर हाल ही में शहर में रहने आई हैं। उन्हें बच्चे की देखभाल के लिए नौकरानी की जरूरत थी। इंटरनेट पर उन्हें दिल्ली स्थित ललिता प्लेसमेंट सíवस सेंटर का पता और फोन नंबर मिला। एजेंसी की ओर से सात हजार प्रति माह सैलरी और 20 हजार कमीशन पर नौकरानी उपलब्ध कराने की बात तय की गई। उन्होंने नौकरानी से संबंधित कुछ दस्तावेज भी व्हाट्सएप पर भेजे। 15 अगस्त को हीरा सैनी नाम का व्यक्ति, जिसने खुद को एजेंसी कर्मचारी बताया। नौकरानी ईन्नी टोप्पो निवासी उड़ीसा को साथ लेकर उनके घर आया। यहां उसने पांच महीने की एडवांस सेलरी और कमीशन के कुल 55 हजार रुपये लिए और फिर नौकरानी को छोड़कर चला गया। अगले दिन नौकरानी बिना कुछ बताए घर से गायब हो गई। तब उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात पता चला। जिसके बाद उन्होंने जार्जटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि तहरीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।