प्रयागराज (ब्यूरो)। गिरफ्तार किए गए इनामी अभियुक्त का नाम मूसे मंगता पुत्र छोटे लाल निवासी चमनगंज थाना झूंसी है। उसके खिलाफ झूंसी थाने में लूट व छिनैती सहित गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुल छह मुकदमें दर्ज हैं। हाल ही में एसएसपी द्वारा उसे ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक वह पांच बम के साथ क्षेत्र के बंधवा ताहिरपुर पुलिया के पास किसी का इंतजार कर रहा था। इस बीच मुखबिर द्वारा मिली खबर पर उसे फौरन घर कर गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी झूंसी ने बताया कि गिरफ्तार मूसे मंगता शातिर किस्म का अपराधी है। गैंग बनाकर संगठित अपराध किया करता था। पुलिस के मुताबिक 18 मई को गैंग लीडर त्रिवेणी मंगता एवं गुर्गों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह बात मालूम चलने के बाद से अभियुक्त भागे हुए थे। गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी किया गया इनामी बदमाश शातिर किस्म का है। इसके गैंग में कई सदस्य हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय में गैंगेस्टर एक्ट भी दर्ज है।
वैभव सिंह, थाना प्रभारी झूंसी