लॉकडाउन में दुकान बंद होने से परेशान हैं सर्राफा व्यवसायी
15 जून से लागू होगी हालमार्क मेंडेटरी स्कीम, राहत चाहते हैं सुनार
लगातार दो साल से सहालग के मौके पर लॉकडाउन लग जाने से सर्राफा व्यवसायी निराश हो चुके हैं। उनका धंधा चौपट होने की कगार पर है। अब जून में मार्केट ओपेन होने की उम्मीद नजर आने पर ज्वैलरी व्यापारियों ने सरकार से कुछ मांगे रखी हैं। उनका कहना है कि 15 जून से लागू होने वाली हालमार्क मेंडेटरी को कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए। जिससे व्यापारी बड़े नुकसान से बच जाएं।
सोना गलाने में हो जाएगा नुकसान
व्यापारियों का कहना है कि अधिकतर व्यवसायी 75 फीसदी पर सोने की ज्वैलरी का काम करते हैं।
यह 18 कैरेट होती है। अब सरकार का कहना है कि 15 जून से हालमार्क ज्वैलरी लागू हो जाएगी।
इसके बाद व्यापारियों को 20 से 22 कैरेट पर काम करना होगा।
ऐसा करने के लिए व्यापारियों को सोना गलाना होगा
इसमें उनका 8 से 9 फीसदी सोने का नुकसान हो जाएगा।
सहालग में धंधा नही हुआ और मार्केट बंद है तब ऐसे नियमों से सर्राफा मार्केट जमीन पर धराशायी हो जाएगी।
सरकार चाहे तो तीन से छह माह के लिए इस नियम का टाल सकती है
इससे व्यापारी थोड़ा बूस्ट अप हो जाएं। यह भी बता दें कि प्रयागराज में केवल एक हालमार्क सेंटर है।
300
करोड़ के आसपास का होता है सोने का कारोबार प्रयागराज में
02
साल में करीब 600 करोड़ के कारोबार पर ग्रहण लग चुका है
2500
छोटे-बड़े सर्राफा व्यवसायी व्यवसायी बिजनेस करते हैं जिले में
15000
से अधिक लोगों को मिलता है ज्वैलरी बिजनेस से रोजगार
28
फीसदी जीएसटी एप्लीकेबल है ज्वैलरी सेल पर
अब खुलनी चाहिए मार्केट
एक माह से मार्केट बंद होने के बाद अब सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि दुकानें अब खोल दी जानी चाहिए। भले ही कुछ घंटे की छूट मिले लेकिन निश्चित समय पर मार्केट ओपेन हो और जो बची हुई लगन में उसमें व्यापार किया जा सके। व्यापारी नुकसान से काफी परेशान हो चुके हैं। जो मिडिल क्लास व्यापारी है अभी उनको स्टाफ की सैलरी और किराया भी देना है। मार्केट नहीं खुली तो इसकी भरपाई कहां से होगी।
15 जून से लागू होने वाले हालमार्क नियम को कुछ माह के लिए सरकार टाल दे। जिससे छोटे और मझोले व्यापारियों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। एक बार पटरी पर व्यापार आने के बाद सभी नियमों का लागू किया जा सकता है।
दिनेश सिंह
अध्यक्ष, प्रयागराज सर्राफा एसोसिएशन
सरकार का एक और नियम है कि 16 जून से प्रत्येक ज्वैलरी पर यूनिक आईडी नंबर लागू किया जाएगा। मुझे लगता है कि अभी इस नियम की जरूरत नहीं है। पहले तो व्यापार को संभालना मुश्किल है और ऊपर से नए नियम बनाना सही नहीं।
पंकज सिंह
राणा ज्वैलर्स
निश्चित समय पर दुकानें खोलनी चाहिए। अब सरकार को लॉकडाउन में व्यापार को राहत देनी होगी जिससे बीच हुई लगन में कुछ तो व्यापार हो सके। अब तक तो केवल नुकसान ही हो रहा है।
सुमित
आधुनिक ज्वैलर्स
स्टाफ की सैलरी, बिजली का बिल सहित जीएसटी तो माफ नहीं हो रहा है। यह तो हमें भरना ही होगा। इसलिए सरकार को अब लॉकडाउन में भी थोडी ढ़ील देकर व्यापार को शुरू कराना होगा।
अभिनव
राजवंश ज्वैलर्स