प्रयागराज (ब्यूरो)।दो हजार की नोट को लेकर आरबीआई के निर्देश का असर दिखने लगा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को ज्वैलरी की दुकानों पर लोग यह नोट लेकर सोना खरीदने पहुंचे थे, लेकिन ज्वैलर्स ने उन्हें मना कर दिया। व्यापारियों ने इसे दबी जुबान में स्वीकार भी किया। उनका कहना था कि हम लालच में आकर सोना बेच भी दें तो बैंक में नोट जमा करना आसान नही होगा। उधर पेट्रोल पंपों पर आम दिनों के मुकाबले छह से सात गुना अधिक दो हजार के नोटों का चलन रहा।

एसोसिएशन ने किया आगाह

बता दें कि शुक्रवार को आरबीआई ने अपने एक निर्देश में दो हजार के नोट को तीस सितंबर के बाद अवैध करार दिया है। तब तक ये नोट चलन में रहेंगे। जिनके पास यह नोट मौजूद हैं निर्धारित लिमिट तक बैंकों में जमा या एक्सचेंज करा सकेंगे। यह निर्देश मिलने के बाद लोगों के बीच खलबली मच गई। जिनके पास दो हजार के नोट मौजूद हैं वह इन्हें खपाने के मूड में आ गए हैं। इसी के चलते शुक्रवार को कई ज्वैलरी की दुकानों पर लोग यह नोट लेकर सोने की खरीदारी करने पहुंचे थे। जबकि इसकी सूचना मिली तो ज्वैलर्स एसोसिएशन ने सभी को आगाह कर दिया। कहा गया कि बैंक में जमा कराने के दौरान व्यापारियों को आधार और पैन कार्ड जमा कराना पड़ सकता है।

अचानक दाम में आया उछाल

शुक्रवार को सोने की कीमत 61450 रुपए थी लेकिन जैसे ही आरबीआई का निर्देश आया, शनिवार को इसके दाम उछलकर 63000 पर आ गए। अचानक डेढ़ हजार रुपए सोने के दाम बढऩे से आम खरीदार परेशान हो गए। इसी तरह चांदी की कीमत 72400 रुपए प्रति किलो शुक्रवार को थी जो शनिवार को बढ़कर 74000 रुपए पहुंच गई। एक्सपट्र्स का कहना है कि इसकी पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी। अभी सोने का दाम 65000 को पार कर सकता है।

पेट्रोल पंप पर खूब चले नोट

उधर, पेट्रोल पंपों पर दो हजार के नोट खूब चले। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि रोजाना इक्का दुक्का नोट आती थी लेकिन शनिवार को छह से सात गुना अधिक नोट चलाई गई। हालांकि इसको ले लिया गया। कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप संचालकों ने ऐतराज किया। सरकार ने दो हजार के नोटों को बदलने की समय सीमा 23 मई से 30 सितंबर के बीच तय की है। ऐसे में बैंक भी आरबीआई से आने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।

वर्जन

मार्निंग में सूचना मिली कि कुछ दुकानों पर ग्राहक दो हजार का नोट लेकर पहुंचे हैं। इस पर हमने आगाह किया कि पहले पूरी गाइड लाइन आने दें इसके बाद ही दो हजार के नोट का लेन देन करें। बाद में बैंक पूछताछ करेगा तो दिक्कत हो सकती है।

दिनेश सिंह, जिलाध्यक्ष, ज्वैलर्स एसोसिएशन प्रयागराज

हमारे पंप पर दो हजार की नोट और दिनों के मुकाबले अधिक आई है। पहले चार से पांच आती थी तो आज 25 से 26 नोट पहुंची है। जिसे हम ले रहे हैं। मेरा मानना है कि अभी यह लीगल टेंडर है और करेंट एकाउंट में जमा कराने में क्या दिक्कत है।

आशीष कपूर, ओनर, बीसी एंड कंपनी फिलिंग स्टेशन कल्याणी देवी

अभी हम आरबीआई की ओवर आल गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। 23 मई से किस व्यवस्था के तहत दो हजार के नोट जमा किए जाने हैं इस पर एक्सरसाइज चल रही है। जिससे पब्लिक को भी समस्या का सामना न करना पड़े।

समीर गांधी, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई मेन ब्रांच