धूमनगंज में अवैध निर्मित दुकानों को पीडीए की कार्रवाई में ध्वस्त

PRAYAGRAJ: पार्किंग एरिया में बनाई गई आठ दुकानों को शनिवार को पीडीए द्वारा तोड़ दिया गया.प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। दरअसल इन दुकानों को पार्रि्कग प्लेस में बनाया गया था। दुकानों के टूटने से दुकानदार काफी परेशान दिखे।

कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

धूमनगंज थाने के पीछे सत्य प्रकाश चौरसिया मार्केट के पार्किंग एरिया में दुकान बना रखे थे। वर्षो पूर्व बनाई गई इन दुकानों की कुल संख्या 16 बताई गई। इनमें पार्किंग एरिया में बनाई गई कुल आठ दुकानें थीं। इसके इन दुकानों को ध्वस्त करने की याचिका कोर्ट में दायर थी। कोर्ट नें पार्किंग एरिया में बनी दुकानों को ध्वस्त करने का आदेश पीडीए को दिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि इसी आदेश के तहत शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल आठ उन दुकानों को तोड़ा गया जो मार्केट के पार्किंग जोन में बनाई गई थीं। शेष दुकानें मानक के अनुरूप रहीं लिहाजा उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं भानु प्रकाश के दुकान का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उसे नहीं तोड़ा गया।

दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। दुकानदारों को पूर्व में ही नोटिस दी गई थी। यदि कोई यह कह रहा कि कार्रवाई बगैर बताए की गई तो गलत है।

आलोक पांडेय, जोनल अधिकारी पीडीए