प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार की रात एक बजे की गई कार्रवाई

फोर्स के साथ मौजूद रहे कई थानों के इंस्पेक्टर और पीडीए के अधिकारी

PRAYAGRAJ: प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार रात बालसन चौराहे के पास अतिक्रमण हटाया गया। धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जाकर रह रहे लोगों के छप्पर भी ढहा दिए गए। इस बीच विरोध व हंगामें की कोशिश अफसरों की तत्परता से नाकाम रही। रोड की पटरी पर लगाई गई करीब आधा दर्जन दुकानें भी हटा दी गई। वहीं डायमंड जुबली छात्रावास के पास भी कार्रवाई की गई। यहां भी रोड किनारे बने एक धार्मिक स्थल को हटा दिया गया। इस बीच शांति व्यवस्था के मद्देनजर कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

हंगामें की कोशिश रही नाकाम

आनंद भवन की बाउंड़ी से सटी हुई कमला नेहरू हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली रोड पर जबरदस्त अतिक्रमण था। शौचालय तक तमाम लोगों का पटरी पर दुकान था। एक धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जाकर कुछ लोग झोपड़ी बना कर वर्षो से रह रहे थे। मंगलवार रात करीब एक बजे पीडीए का दस्ता कार्रवाई के लिए पहुंचा। कर्नलगंज, जार्जटाउन, शिवकुटी सहित अन्य थानों की फोर्स मौजूद रही। इस तरह भारी फोर्स की मौजूदगी में रोड किनारे बने धार्मिक स्थल और उसकी आड़ में बनाए गए छप्पर को तोड़ा दिया गया। रोड किनारे लगाई गई दुकानों को भी हटा दिया गया। इस बीच छप्पर नुमा मकान में रहने वाले लोगों द्वारा की गई हंगामें की कोशिश नाकाम रही। यहां से पूरा दस्ता डायमंड जुबली छात्रावास के पास स्थित एक और धार्मिक स्थल के कमरों को तोड़ कर रोड खाली कराया गया।

शीर्ष अफसरों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। रोड की पटरी पर धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जा किया गया था। यही हाल छात्रावास के पास की गई कार्रवाई की भी रही।

आलोक पांडेय, जोनल अधिकारी पीडीए