- जलकल महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने की जांच, आधा दर्जन मोहल्लों से लिये गए पानी के नमूने

पुराने शहर में कई दिनों से बदबूदार पानी की सप्लाई की जानकारी होने के बाद गुरुवार को जलकल विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण करने के साथ 16 स्थानों से पानी का सैंपल भी कलेक्ट किया। जलकल विभाग के अधिकारी सुबह ही प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंच गए। दो अलग-अलग टीमों ने आधा दर्जन मोहल्लों में करीब डेढ़ घंटे निरीक्षण करके समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कुल 16 स्थानों से पानी के नमूने लिए गए। वहीं, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों और स्टैंड पोस्ट (सार्वजनिक नल) को दुरुस्त कराने का काम शुरू करा दिया गया।

इन इलाकों से कलेक्ट किये गये सैंपल

पुराने शहर के दायराशाह अजमल, बैदन टोला, बख्शी बाजार, अकबरपुर, अटाला और पूरा मनोहर दास मोहल्लों से सैंपल कलेक्ट किये। दरअसल इन एरिया से करीब एक सप्ताह से प्रदूषित एवं बदबूदार जलापूíत की शिकायत लोगों ने की थी। जलकल विभाग के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मीकि सुबह करीब साढ़े छह बजे अधिशासी अभियंता सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैदन टोला पहुंच गए। वहां चौराहे पर लगे स्टैंड पोस्ट के पानी को चेक किया गया तो मटमैला आ रहा था। इसकी वजह स्टैंड पोस्ट की पाइप लाइन का टूटना है।

डोजर लगाने का जीएम ने दिये निर्देश

प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 70 पूरा मनोहरदास में सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम की शिकायत पर मौके पर अधिशासी अभियंता व जूनियर इंजीनियर द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। कई जगह पाइप लाइन लीकेज व डैमेज पाई गई इसके अलावा पिछले साल नई बोरिंग मशीन में डोजर (दवा डालने की मशीन) नहीं लगाई गई थी जिस पर जीएम जलकल को अधिशासी अभियंता ने वार्तालाप कर जानकारी दी। जीएम जलकल ने तत्काल उस बोरिंग (ट्यूबवेल) में डोजर मशीन लगाने का काम शुरू करने और पानी से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उसका तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया।

16 स्थानों से सैंपल कलेक्ट किया गया है, कुछ स्थानों पर पाइप टूटी पायी गई उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

हरिश्चंद्र बाल्मीकि, महाप्रबंधक, जलकल