प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माघ मेला में जल जीवन मिशन के पंडाल में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज आठ एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा। इसके पहले मिशन के पंडाल का पहले शुभारंभ होगा। पंडाल में सुंदरकांड का पाठ और फिर भंडारा होगा। जल जीवन मिशन पूरे यूपी में ग्रामीणों के जीवन में बदलाव ला रहा है, उसकी एक झांकी माघ मेले में देखने को मिलेगी, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच मिशन का पंडाल आकर्षण का केंद्र बनेगा।

रामायण सीरियल का होगा प्रसारण
पंडाल में सुबह आठ बजे से एलईडी स्क्रीन पर रामानंद सागर कृत रामायण धारावाहिक का प्रसारण किया जाएगा। उप्र जल जीवन मिशन के प्रबंध निदेशक बलकार ङ्क्षसह ने बताया कि इस पंडाल का सबसे बड़ा उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना है। मिशन के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का लक्ष्य 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। दो करोड़ कनेक्शन का आंकड़ा पूरा हो चुका है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पंडाल, माघ मेला में शुरू होगा, जहां जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल, अमृत सरोवर और ऐसी ही अन्य योजनाओं के माडल का प्रदर्शन होगा। नदियों के संरक्षण, गंगा संरक्षण पर भी विशेष माडल देखने को मिलेंगे।