तमाम ट्रेड में उपलब्ध है पढ़ाई की सुविधा, जानकारी के अभाव में छात्राएं नहीं लेतीं दाखिला
सरकार की ओर से कौशल विकास योजना के जरिए युवाओं का खुद के रोजगार के लिए लगातर तैयार करने का प्रयास चल रहा है। लेकिन गर्ल्स के लिए आईटीआई में ही कई ऐसे ट्रेड है। जिसमें एडमिशन लेकर वह शानदार करियर बना सकते है। साथ ही खुद का रोजगार भी शुरू कर सकती है। जिससे वह अपने साथ ही दूसरे लोगों के लिए भी रोजगार देने वाले व्यक्तियों में शामिल हो सकती है। लेकिन, इन ट्रेड की सही जानकारी नहीं होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाती है।
फैशन डिजाइन से लेकर स्टेनोग्राफर तक की पढ़ाई
गवर्नमेंट आईटीआई नैनी के वाइस प्रिंसिपल एसके गुप्ता ने बताया कि आईटीआई में गर्ल्स के लिए कई संभावनाएं है। इसमें फैशन डिजाइन, बेसिक कास्मोटेलॉजी, ड्रेस मेकिंग, कटिंग व सीलिंग के साथ ही इंग्लिश व हिंदी स्टेनोग्राफर एंड असिस्टेंट के ट्रेड है। जिसमें गर्ल्स एडमिशन लेकर बेहतर करियर का चुनाव कर सकती है। उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रेड के कोर्स सिर्फ 12 महीने का है। इन सभी में कुल 48-48 सीटे हैं। हर साल बड़ी संख्या में इन ट्रेड में सीटें खाली रह जाती है। जबकि स्टेनोग्राफर एंड असिस्टेंट के लिए लगातार गवर्नमेंट जॉब आते रहते हैं। ऐसे में गवर्नमेंट सेक्टर में भी गर्ल्स जा सकती है। एसके गुप्ता ने बताया कि गर्ल्स इन ट्रेड में एडमिशन लेकर अपने लिए बेहतर करियर की संभावना तलाश सकती है।
कोर्स, डयूरेशन और सीट की उपलब्धता
ट्रेड ड्यूरेशन टोटल सीट
फिटर 24 120
टर्नर 24 80
मशीनिस्ट 24 80
इलेक्ट्रीशियन 24 100
इंस्ट्रूमेंट मकैनिक 24 24
रेफरीजरेशन एंड एयरकंडीशन टेक्निशियन 24 24
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) 24 20
ड्राफ्टमैन मैकेनिकल 24 40
ड्राफ्टमैन सिविल 24 24
इलेक्ट्रोनिक्स मकैनिक 24 96
वायरमैन 24 40
मकैनिक मोटर व्हीकल 24 48
स्टेनोग्राफर एंड सेकेट्रीयल असिस्टेंट 12 24
प्लंबर 12 24
शीटमेटल वर्कर 12 20
वेल्डर 12 80
इलेक्ट्रोप्लेटर 24 20
टूल एंड डाई मेकर 24 24
फाउंड्रीमैन 12 20
मकैनिक ट्रैक्टर 12 20
स्टेनोग्राफर एंड सेकेट्री असिस्टेंट हिंदी 12 24
सेविंग टेक्नोलॉजी 12 40
फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी 12 20
बेसिक कास्मोटेलॉजी 12 48
ड्रेस मेकिंग 12 48
कटिंग सीलिंग 12 48
गवर्नमेंट आईटीआई में कई ऐसे ट्रेड हैं जो छात्राओं को बेहतर कॅरियर बनाने में मदद कर सकते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन भी आसानी से उपलब्ध है। जानकारी के अभाव में छात्राएं इससे दूर हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं तक इसकी सूचना पहुंचायी जाए ताकि वे ट्रेनिंग के साथ बेहतर कॅरियर की दिशा में कदम आगे बढ़ावें।
एसके गुप्ता
वाइस प्रिंसिपल, गवर्नमेंट आईटीआई नैनी