प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घटना 22 जनवरी की शाम पांच बजे के आसपास की बतायी गयी है। मृतका के पिता ने बताया कि वृक्षा नामक युवती उसकी बेटी की रूम मेट है। उसने शनिवार की रात को फोन करके बताया था कि वह रूम पर लौटी नहीं है। उसने यह भी बताया कि यह सवाल अमन ने उससे रात में फोन करके पूछा था। मृतका के पिता के अनुसार वृक्षा से उन्हें जो सूचना मिली है उसके अनुसार अमन ने शाम को किताब लेने के लिए छात्रा को फोन किया था। इसके बाद शाम पांच से छह बजे के बीच वह रूम से निकली थी। वृक्षा से नंबर लेकर छात्रा के पिता ने अमन को कॉल किया तो उसने उन्हें मारपीट की कहानी बतायी। इसके बाद पिता रविवार को प्रयागराज आये। स्पॉट जाकर देखा और फिर दोस्तों से पूछताछ की। किसी से कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने कर्नलगंज थाने में सूचना दी। उनके अनुसार उनकी दो बेटियां हैं। मृतका बड़ी थी। वह खुद गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। यह परिवार मूलरूप से सराय ममरेज एरिया के नेदुला गांव का रहने वाला है।

घुमाने-फिराने वाला जवाब देकर फंसा
सूत्रों का कहना है कि मृतका के पिता से सूचना मिलने पर पुलिस ने अमन को उठा लिया और पूछताछ की तो उसने मारपीट वाली कहानी बतायी। इसके बाद पुलिस ने पूछा कि लड़की गायब हो गयी और उसके साथ मारपीट की गयी? यह जानने के बाद भी उसने थाने में इसकी सूचना क्यों नहीं दी? इस पर घुमाने फिराने वाला जवाब देने लगा। इसके बाद सोमवार को दिन में पुलिस ने आईईआरटी के पीछे स्थित घने जंगल की खाक छानी लेकिन कोई सुराग नहीं हाथ लगा। पुलिस ने मृतका की फ्रेंड से सम्पर्क किया तो उसने पूरी वही कहानी बतायी जो उसने मृतका के पिता को बतायी थी। इससे बाद पुलिस ने अमन के साथ सख्ती करने का फैसला लिया। इसी में अमन टूट गया और मर्डर स्पॉट तक ले गया। बॉडी बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तमाम तथ्यों का पता चल जाएगा। पुलिस के सामने बॉडी बरामद होने के बाद असली कारण तक पहुंचना बड़ा चैलेंज होगा।

इस सवालों का जवाब मिलना बाकी
छात्रा की हत्या किसने और क्यों की?
क्या अमन ने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया है?
मर्डर स्पॉट के आसपास का इलाका ऐसा नहीं है कि कोई सिर्फ मिलने के लिए वहां जाए
तो क्या अमन के साथ कुछ और लोग इस घटना में इनवाल्व थे और उन्होंने हत्या के बाद बॉडी को ठिकाने लगा दिया
हत्या कैसे की गयी? गला घोंटा गया या फिर सीधे कुएं में डाल दिया गया?
उसकी मौत दम घुटने से हुई है या फिर हत्या करने के बाद ही बॉडी को कुएं में डाला गया है?
अमन इस घटना में इनवाल्व है तो यह नौबत आयी क्यों
छात्रा अमन पर भरोसा करती थी, तभी उसकी कॉल पर वह घर से निकली होगी
दोस्ती का रिश्ता किस हद तक पहुंच गया था कि जान लेने की नौबत आ गयी

परिजनों की तहरीर पर एक युवक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। आईईआरटी के पीछे जंगल में एक बॉडी बरामद होने की सूचना पर उसे बाहर निकलवाने की कोशिश की जा रही है। बॉडी निकलने के बाद ही बताया जा सकेगा कि मृतका गायब छात्रा ही है। नामजद को पकड़ लिया गया है। पूछताछ जारी है।
विश्वजीत सिंह कर्नलगंज इंस्पेक्टर