प्रयागराज (ब्यूरो)तीन घंटे हमसफर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए सांसत भरे रहे तो रेलवे अफसरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में सरायभूपत स्टेशन के पहले ही आग लग चुकी थी। गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी थी। ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोकने की तैयारी थी, मगर आग की तेजी ने ट्रेन को सराय भूपत स्टेशन पर रोकने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद तीन घंटे तक सरायभूपत स्टेशन का माहौल बेहद अफरातफरी भरा रहा। तीन घंटे बाद स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई तो अफसरों ने राहत की सांस ली।
एक घंटे लेट थी ट्रेन
दिल्ली से दरभंगा के चलने वाली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस बुधवार को करीब एक घंटा देर से चल रही थी। ट्रेन जसवंत नगर स्टेशन से गुजर रही थी तभी गार्ड को मालूम चल गया कि कोच में आग लग गई है। गार्ड ने फौरन इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल रूम अगले दस सेकेण्ड में एक्टिव हो गया। कंट्रोल रूम से इटावा फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को सूचना दे दी गई। ट्रेन को इटावा में रोके जाने का निर्णय लिया गया, मगर इस बीच गार्ड ने कोचों में आग तेज होने की बात बताई तो ट्रेन को सरायभूपत स्टेशन पर ही रोक दिया गया।

एक्टिव हो गई पूरी टीम
पांच बजकर पच्चीस मिनट पर ट्रेन मैनेजर ने कोच में आग लगने की सूचना दी। कंट्रोल ने इसकी जानकारी होने पर सबसे पहले जीएम प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी को दी। इसके बाद पूरी टीम एक्टिव हो गई। सरायभूपत स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही ओएचई आफ कर दी गई। इसके बाद यात्रियों को स्टेशन पर उतार लिया गया। घायल और झुलसे यात्रियों को स्टेशन पर अन्य यात्रियों की मदद से लाया गया। इस बीच पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने लगी और घायलों को एम्बुलेंस अस्पताल ले गई। करीब तीन घंटे बाद स्थित सामान्य होने के बाद ट्रेन को इटावा स्टेशन पर लाया गया। यहां गार्ड समेत पांच कोच ट्रेन से अलग किए गए। गार्ड के चार कोच में तीन एसी और एक स्लीपर कोच था। इसके बाद अलग किए गए कोच के यात्रियों को लेकर ट्रेन कानपुर स्टेशन पहुंची। यहां पर चार कोच लगाए गए। जिसमें तीन एसी और एक स्लीपर शामिल हैं। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई।

पल पल की जानकारी लेते रहे जीएम
प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी को जैसे ही आग लगने की घटना की जानकारी हुई वह टीम के साथ एक्टिव हो गए। करीब तीन घंटे तक जब तक ट्रेन सरायभूपत से रवाना नहीं हुई वह लगातार रेलवे टीम के सम्पर्क में रहे।

स्टेशन पर मची रही चीख पुकार
हम सफर क्लोन एक्सप्रेस में आग की घटना जब हुई तो शाम ढल चुकी थी। अंधेरा गहरा हो रहा था। तभी आग की लपटों ने तेजी पकड़ ली। एस वन कोच में आग की लपटों की तेजी से यात्री बुरी तरह घबरा गए। ऐसे में जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी तमाम यात्री कूद कर बाहर आ गए।

5.25 मिनट पर ट्रेन मैनेजर ने दी आग की सूचना।
5.28 मिनट पर एम्बुलेंस समेत पूरी टीम को एक्टिव कर दिया गया।
5.47 मिनट पर फायर ब्रिगेड सरायभूपत पहुंच गई।
5.48 मिनट पर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया।
5.55 पर चार एम्बुलेंस सरायभूपत स्टेशन पहुंच गई।
8.31 मिनट पर ट्रेन इटावा स्टेशन पर पहुंची।

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे जांच
हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जांच मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी है। बताया कि आग लगने से संबंधित कोई भी सूचना इटावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय या फिर जांच अधिकारी के कार्यालय लखनऊ में दी जा सकती है।

हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में आग की घटना हुई है। आग से पांच कोच प्रभावित हुए हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। जल्द ही जांच टीम रिपोर्ट देगी। रेलवे स्टॉफ की सतर्कता से एक बड़ा हादसा रोका जा सका। इसके लिए रेलवे स्टॉफ बधाई का पात्र है।
हिमांशु बडोनी, महाप्रबंधक प्रयागराज मंडल

एक ही तरह की दो घटनाएं एक ही एरिया में संदेहास्पद : जीएम
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस में सरायभूपत स्टेशन पर आग लगने की घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर आग से जलती बोगी का वीडियो साझा किया। लिखा कि आग का कारण गैस सिलेंडर बताया जा रहा है, भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है। इसकी जांच कर दोषियों को दंडित करें। इस पर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने एक्स पर ही अखिलेश को जवाब दिया और भ्रम न फैलाने की सलाह दी। जीएम ने लिखा कि एक ही ही तरह की दो घटना एक ही एरिया में होना संदेहास्पद है, घटना के सभी पहलुओं की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। कृपया भ्रम न फैलाएं। वहीं अखिलेश के एक्स पर पोस्ट को लगभग लगभग दो हजार लोगों ने रीपोस्ट किया है। इंटरनेट मीडिया पर घटना को लेकर अफवाहों पर रोक लगाने के लिए जीएम ने अधिकारियों को भी सक्रिय रहने को कहा है। उन्होंने अपील की है कि घटना के संबंध में अगर किसी के पास भी कोई जानकारी या साक्ष्य हैं तो वह उसे प्रस्तुत कर सकते हैं। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय इटावा पहुंचेंगे।